Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छिपैटी में मकान भरभरा कर गिरा , 4 दबे 1 रेफर

छिपैटी में मकान भरभरा कर गिरा , 4 दबे 1 रेफर

हाथरस। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वही शहर का मार्केट भी थम सा गया है और इस बारिश के बीच आज सुबह शहर के बीचो बीच एक तिमंजिला मकान के भरभराकर गिर जाने से पूरे क्षेत्र में भारी हड़कंप एवं अफरा तफरी मच गई। वही मकान के मलबे में दबकर तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि घर में रहने वाले 11 लोग बाल बाल बच गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के अलावा भारी पुलिस बल एवं फायर बिग्रेड की टीम पहुंच गई और क्षेत्रीय लोगों की भी भारी भीड़ लग गई तथा एक युवती को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक शहर के बीचो बीच हलवाई खाना घंटाघर स्थित जैन गली स्थित पुरानी छिपैटी में पूर्व सभासद राजकुमार वर्मा उर्फ राजा भैया सर्राफ पुत्र रघुवीर सिंह का मकान है और उक्त मकान में 3 परिवार संयुक्त रूप से रहते हैं तथा मकान का सबसे निचला हिस्सा जहां पुराना बना हुआ है वहीं उसके ऊपर दो मंजिल मकान नवनिर्माण करके बनाया गया है। आज सुबह परिवार के सभी लोग अपने अपने दैनिक कार्यों में लगे हुए थे, तभी करीब सुबह 9-10 बजे के बीच में उक्त मकान की तीसरी मंजिल की छत भरभरा कर गिर पड़ी फिर उसके बाद दूसरी व पहली मंजिल की छत भी भरभरा कर नीचे गिर पड़ीं और मकान की छतें गिरते ही घर में चीख-पुकार मचने लगी और छतें गिरने की जोरदार धमाके की आवाज को सुनकर पूरे क्षेत्र में भी भारी खलबली एवं अफरा-तफरी मच गई और मौके की ओर लोगों की भारी भीड़ दौड़ पड़ी।
बताया जाता है उक्त मकान के भरभरा कर गिरने से जहां घर में रह रहे 11 सदस्य बाल-बाल बच गए वहीं इस घटना में प्रवीण वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा उम्र करीब 30 वर्ष एवं उनकी पुत्री 2 वर्षीय सोना वर्मा, 4 वर्षीय मान्या तथा इनकी पत्नी रानी एवं करीब 21 वर्षीय एली वर्मा पुत्री कौशल किशोर वर्मा गंभीर रूप से मलबे में दबकर घायल हो गए। उक्त सभी घायलों को क्षेत्रीय लोगों एवं सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स द्वारा जैसे तैसे मलबे से बाहर निकाला गया और उन्हें तत्काल उपचार हेतु बैनीगंज स्थित सरस्वती हस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पर भर्ती कराया गया जहां से एली वर्मा को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल एसडीएम सदर विपिन कुमार शिवहरे, सीओ सिटी रूचि गुप्ता, कोतवाली प्रभारी अरविंद राठी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के अलावा भारी पुलिस बल एवं फायर बिग्रेड की टीम पहुंच गयी तथा मौके पर क्षेत्रीय लोगों की भी भारी भीड़ लग गई। एसडीएम सदर द्वारा घायलों को बेहतरीन उपचार दिलवाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं एली वर्मा को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किए जाने पर एसडीएम सदर द्वारा मेडिकल में भी उनके बेहतर उपचार हेतु व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है।
उक्त घटना से पूरे क्षेत्र में भारी अफरातफरी का माहौल है। बताया जाता है पूर्व सभासद राजा भैया के मकान के बराबर में एक प्लाट पिछले काफी समय से खाली पड़ा है जिसमें न तो निर्माण कराया गया है और ना ही कुछ और किया गया है जिसकी वजह से उक्त मकान में बारिश का पानी मरता रहता है। जिससे मकान कमजोर हो गया है। बताया यह भी जाता है पूर्व सभासद राजा भैया की घायल भतीजी एली वर्मा का अभी करीब 20 दिन पूर्व ही रिश्ता तय हुआ है और नवंबर माह में शादी है तथा एली का अलीगढ़ के मेडिकल कलेज में उपचार चल रहा है। वही उक्त हादसे के बाद मकान में हुए नुकसान का आंकलन लाखों रुपए में किया जा रहा है।