सिकन्द्राराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बिहारी में 28 दिन पूर्व दहेज की मांग न पूरी होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता की हत्या कर दी। ससुरालीजनों ने मृतका के परिजनों को बिना सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया। कोतवाली में मृतका के पिता ने ससुरालीजनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। मुरशीद मोमीन पुत्र कालू मोमीन निवासी गांव काजीढारा पुराना मालदा पश्चिमी बंगाल ने रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने अपनी पुत्री खुशी खातून का विवाह वर्ष 17 में अरविंद सिंह पुत्र जय सिंह निवासी गांव नगला बिहारी के साथ किया था। ससुरालीजन शादी में मिले दान दहेज से संतुष्ट नही थे। ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मांग न पूरी होने पर ससुरालीजन उसके साथ शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न करने लगे। इस बीच खुशी ने दो पुत्रियों को जन्म दिया। गत 2 जुलाई को ससुरालीजनों ने दहेज की मांग न पूरी होने पर खुशी की हत्या कर दी। ससुरालीजनों ने खुशी के परिजनों को बिना सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया। बाद में जब मृतका के परिजनों को ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी हुई तो खुशी के पिता ने मालदा थाने में ससुरालीजनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब ये रिपोर्ट वहाँ से ट्रांसफर होकर कोतवाली में आई है। रिपोर्ट में पति अरविंद, जय सिंह, सास एवं अन्य ससुरालीजनों को नामजद किया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।