Sunday, April 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गंगा एक्सप्रेस.वे के भूमि अधिग्रहण के भुगतान के विलंब से किसान परेशान

गंगा एक्सप्रेस.वे के भूमि अधिग्रहण के भुगतान के विलंब से किसान परेशान

ऊंचाहार,रायबरेली। प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा.एक्सप्रेस वे में जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण हर कदम पर दिक्कतें ही दिक्कतें है ।भूमि अधिग्रहण के बैनामे के डेढ़ माह बाद भी किसानों को भुगतान नहीं मिला है । ताजा मामला क्षेत्र के गांव इटौरा बुजुर्ग का है ।गांव के देशराज सिंह की तीन गाटा संख्या 6259, 6508 और 6509 का अधिग्रहण गंगा एक्सप्रेस.वे के लिए किया गया है। इस तीनों भूमि का बैनामा उन्होंने पिछले जून माह की 13 तारीख को कर दिया है। अब डेढ़ माह से अधिक का समय बीत चुका है किन्तु उनके बैंक खाते में भूमि अधिग्रहण के मुआवजे की धनराशि नहीं आयी है। उन्होंने परेशान होकर इस मामले में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजा है। स्थानीय स्तर पर भूमि अधिग्रहण को लेकर राजस्व विभाग द्वारा की जा रही है ढीला हवाली और मनमानी पर जिलाधिकारी जिम्मेदारों को फटकार भी लगा चुके है। किन्तु राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। जिससे किसान परेशान है और शासन की प्राथमिकता वाली इस परियोजना में विलम्ब हो रहा है ।