Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सिरसागंज पुलिस और मेरठ एसटीएफ टीम ने अवैध गांजा सहित तीन अभियुक्त पकड़े

सिरसागंज पुलिस और मेरठ एसटीएफ टीम ने अवैध गांजा सहित तीन अभियुक्त पकड़े

अवैध गांजा की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ रूपये
फिरोजाबाद। सिरसागंज पुलिस टीम एवं मेरठ एसटीएफ टीम द्वारा चेकिंग के दौरान तस्करी के लिये ट्रक में ले जाये जा रहे 11 क्विंटल 20 किलोग्राम अवैध गांजा सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अवैध गांजा की की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ बताई गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज मय हमराही फोर्स मय एसटीएफ मेरठ द्वारा शुक्रवार को उखाण्ड मोड एनएच-2 से तीन नफर अभियुक्त सतेन्द्र कुमार पुत्र साहब सिंह, मानवेंद्र पुुत्र राकेश कुमार निवासीगण ग्राम मुढई प्रहलाद नगर थाना जलेसर जिला एटा, योगेन्द्र पुत्र मोहर सिंह निवासी पचपैरा भिसी मिर्जापुर थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान अभियुक्तों से 11 कुण्टल 20 किग्रा अवैध गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 01 करोड) मय ट्रक व सफेद रंग की एक कार स्विफ्ट बिना नम्बर के गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने में एसएचओ प्रवीन्द्र कुमार सिंह थाना सिरसागंज, निरीक्षक सुनील कुमार प्रभारी एसटीएफ मेरठ मय फोर्स, उनि प्रदीप मिश्रा थाना सिरसागंज, एचसी वीरेश कुमार, सीपी आशीष कुमार, जयवीर सिंह आदि शामिल रहे।