‘रहस्य बनती जा रही क्षेत्र में चोरी की घटनाएं किसी एक का भी अब तक खुलासा नहीं’
ऊंचाहार,रायबरेली । कोतवाली क्षेत्र की वह घटनाएं जो अपराध के पन्नों में दर्ज हैं लेकिन उनका खुलासा एक रहस्य बनता जा रहा है।गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना घाट में मंदिर से अष्टधातु की बनी करोड़ों की बेस कीमती मूर्तियां चोर उठा ले गए ।दवा व्यवसाई से तीस हजार रुपए दिन दहाड़े लूट लिए गए।राजमार्ग के किनारे खड़े ट्रक से लाखों रुपए का माल चोरी हो गया ।हत्या,चोरी की छुटपुट अनगिनत घटनाएं,लेकिन पुलिस के हांथ अब तक खाली है।बड़े बड़े अपराधों से पर्दा नहीं उठा और अपराधों की सूची पुलिस की फाइल में दफन होती जा रही है ।ऊंचाहार पुलिस का इकबाल अपराधियों के सामने शून्य है ।पुलिस न तो अपराध रोक पा रही है और न अपराधिक घटनाओं का खुलासा कर पा रही है ।बीते कुछ महीनों में ऊंचाहार क्षेत्र में गंभीर से गंभीर अपराध हुए है।धार्मिक आस्था से चोरों के द्वारा किया गया खिलवाड़ क्षेत्र के गोकना गंगा घाट स्थित चांदी बाबा के आश्रम से लगभग तीन करोड़ रुपए कीमत की आधा दर्जन मूर्तियां चोर उठा ले गए और पुलिस केवल प्राथमिकी दर्ज करने के अलावा आज तक कुछ भी हासिल नहीं कर पाई है जबकि घटना को करीब डेढ़ माह का समय बीत चुका है ।हद तो तब हो गई कि जब दो बड़ी वारदातों पर पुलिस को सक्रिय हो जाना चाहिए लेकिन 26 जून को जमुनापुर चौराहा से दुकान बंद करके अपने घर जा रहे दवा व्यवसाई को सरेआम सशस्त्र लुटेरों ने लूट लिया ।तीस हजार रुपए लूट कर लुटेरे आराम से निकल गए। किन्तु पुलिस को खबर तब लगी जब पीड़ित ने सूचना दी ।इससे पूर्व युवती की हत्या करके हनुमानगंज पुल से थोड़ी दूर पर फेंक दिया गया था।इस मामले में पुलिस की उपलब्धि केवल शव का पोस्ट मार्टम कराने तक ही सीमित है ।ऐसे अपराधों की अनगिनत सूची है जो पुलिस के गस्त की पोल खोल रहे हैं।