Sunday, April 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पीड़ित पत्रकार ने तहरीर देकर लगायी न्याय की गुहार

पीड़ित पत्रकार ने तहरीर देकर लगायी न्याय की गुहार

हमीरपुर।  बिवांर निवासी एक न्यूज चैनल के पत्रकार प्रणव त्रिपाठी पुत्र बैकुंठ प्रसाद त्रिपाठी ने थानाध्यक्ष को तहरीर देकर बताया कि बेरी गांव निवासी कौशल सिंह के साथ दो अज्ञात लोग मेरे घर आये और गाली गलौज करने लगे। मेरे मना करने पर मुझे मारने लगे। और मेरे पापा से मुझे जान से मार देने की धमकी दी। पीड़ित पत्रकार ने कार्यवाही की मांग की है।