सुमेरपुर,हमीरपुर। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में रविवार को मजलिस ने अपना सदस्यता अभियान चलाकर नये सदस्यों को जोड़ने का काम किया। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के सुमेरपुर कस्बे मे ए.आई.एम.आई.एम. की समीक्षा बैठक बुन्देलखण्ड प्रभारी आतिफ मुबीन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें दर्जनों लोगों ने मजलिस की सदस्यता ली। आगामी विधानसभा सभा चुनाव मे मजलिस को मजबूती के साथ चुनाव लडाले का वादा किया। बैठक मे मण्डल प्रभारी ने बताया कि मजलिस हर वर्ग की पार्टी है और हर वर्ग के लोगों को मजलिस मे सम्मान दिया जाता है। पिछले 72 सालो से बुन्देलखण्ड के लोगों ने कांग्रेस, एसपी और बीएसपी सभी पार्टियों को समय-समय पर वोट देकर सत्ता में बैठाया है। लेकिन बुन्देलखण्ड की मूल समस्याओं जैसे बेरोजगारी, सूखा, पलायन और अन्ना पशुओं से किसानों की परेशानियां और कर्ज के बोझ से परेशान किसानों की आत्महत्या आदि जस के तस बनी हुई है।
अब बुन्देलखण्ड की जनता मजलिस का साथ देने का मन बना चुकी है। इस सभा को मंडल सचिव मोमिन खान, जिला महासचिव तुफैल अहमद, मजलिस के जिम्मेदार नईम सभासद, नगर अध्यक्ष निहाल अहमद, सखावट उद्दीन ने भी संबोधन किया इस सभा में राष्ट्रपति द्वारा वीरता पुरूस्कार सम्मानित सीआरपीएफ के पूर्व हवलदार राशिद खान सहित दर्जनों लोगों ने मजलिस की सदस्यता ली।