मौदहा,हमीरपुर। कोरोना की पहली और दूसरी लहर में जिन्दगी और मौत से जूझते हुए लोगों की सेवा में लगातार तत्पर रहने वाले कोरोना योद्धाओं का एक समारोह में सम्मान किया गया, जिसके मुख्य अतिथि सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री देवेश कोरी रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कस्बे के पाण्डेय गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ विभाग, पुलिस विभाग और सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया और उन्हें प्रशस्ति पत्र दिए गए। जबकि कार्यक्रम का संचालन उत्तम सिंह और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंजना सोनी ने किया। जबकि प्रभारी मंत्री देवेश कुमार एंव अक्षय प्रताप सिंह ने कोरोना योद्धाओं की वीरता और देश में फैली कोरोना की भयावहता के बीच उनके कार्य की सराहना की। विद्यार्थी परिषद की ओर से कोरोना की पहली और दूसरी लहर की भयावहता में भी अपनी जान की परवाह किए बगैर समाज सेवा कर दूसरों का जीवन बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। जिसमें एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया, क्षेत्राधिकारी रवि प्रकाश, सीएचसी प्रभारी डा.अनिल कुमार सचान, कोतवाली प्रभारी ऋषिदेव के अतिरिक्त डा.उमाकांत, डा.अजय शिवहरे,सोम नारायण त्रिपाठी और नगर पालिका के सफाई कर्मी कामता प्रसाद, दिलावर सहित उनकी टीम के अन्य सदस्यों का सम्मान किया गया। इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता, रामदेव सिह, प्रहलाद सिंह, अक्षय प्रताप सिंह सहमंत्री एबीवीपी, दीपक पाठक, अर्पित पाठक, रामगोपाल, अन्तर्यामी खरे, नागेंद्र, सिद्धान्त पाण्डेय, उज्जवल निगम सहित अन्य एबीवीपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।