फिरोजाबाद। बहुजन समाज पार्टी द्वारा प्रबुद्व वर्ग के सम्मान, सुरक्षा व तरक्की को लेकर एक विचार गोष्ठी का आयोजन फिरोजाबाद क्लब में किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा एवं पूर्व मंत्री नकुल दुबे रहे। रविवार को फिरोजाबाद क्लब में आयोजित प्रबुद्व वर्ग सम्मान समारोह में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बसपा में सभी वर्गो का सम्मान है। भाजपा सरकार में मंहगाई की मार से आमजन परेशान है। युवाओं को रोजगार नही है। इस सरकार में ब्राहमण समाज के लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है। बसपा सरकार ने ब्राहमणों को हर स्थान पर सम्मान देने का काम किया था। आज फिर ब्राहमण समाज से निवेदन करने आए है कि ब्राहमण और दलित एक साथ हो जाए और बहिन कुमारी मायावती के हाथों को मजबूत करने का काम करें। ब्राहमण समाज का बर्चस्व फिर कायम होगा। इससे पूर्व बसपा नेता राजेन्द्र सिंह राठौर के नेतृत्व में गोल्डी राठौर एडवोकेट, संतोष राठौर, अजय राठौर, देवेन्द्र राठौर, तुरसनपाल राठौर, धर्मेन्द्र राठौर, अशोक राठौर सहित तमाम युवाओं ने राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा को शंख भेंटकर तथा पूर्व मंत्री नकुल दुबे व मुख्य जोनल प्रभारी मुनकाद अली का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। बसपा नेता राजेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि शहर में समाज की प्रभावी संख्या को दृष्टिगत रखते हुए बसपा ने सर्वप्रथम पहल करते नगर निगम से मेयर का प्रत्याशी बनाकर समाज को सम्मान देने का काम किया था। कार्यक्रम में हेमंत प्रताप सिंह, डा. ज्ञान सिंह, विक्रम सिंह, संजीव शर्मा, संतोष शर्मा, पवन दीक्षित, पवन पाठक, बृजेश कुमार वरूण, बंटी जाटव, शैलेंद्र कुमार शैली, सुनील जाटव, सुशील जाटव, नाहर सिंह, लोकेश पिप्पल आदि मौजूद रहे।