पुलिस ने छुरा रक्त रंजित आलाकत्ल को घटना स्थल के पास से किया बरामद
फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवती को गला रेतकर हत्याकर शव को फेंकने वाला शातिर अभियुक्त को आला कत्ल सहित गिरफ्तार किया गया। 30 जुलाई को सत्यपाल प्रजापति (पार्षद) वार्ड नं. 30 नीबू वाला बाग थाना रसूलपुर ने एक अज्ञात महिला का शव सुरेश गुप्ता पुत्र सीताराम गुप्ता निवासी हुण्डा वाला बाग गली नं. 18 थाना रसूलपुर के खाली पडे प्लाट में पडा होने की सूचना दी। उक्त सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, डाग स्क्वायड टीम व फोरेन्सिक टीम द्वारा मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त हेतु पैम्पलेट बनवाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से विभिन्न जगह सर्कुलेट किया गया। इसी दौरान वादी मुकद्दमा राकेश पुत्र कालीचरन निवासी सती नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर द्वारा तहरीर में कहा कि उसकी पुत्री कुमारी ज्योति उम्र करीब 18 वर्ष 29 जुलाई को घर से दवा लेने की कहकर गयी थी। जिसको काफी तलाश किया गया तो वह वापस नहीं आयी। वादी मुकद्दमा को मृतका का फोटो दिखाये गये तथा मोर्चरी में जाकर मृतका की शिनाख्त करायी गयी तो वादी मुकद्दा द्वारा उक्त शव की पहचान अपनी पुत्री कुमारी ज्योति के रूप में की। वादी मुकद्दमा की तहरीर के आधार पर थाना रसूलपुर पर मु.अ.सं. 309/21 धारा 302/201 भादवि वनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर घटना के अनावरण हेतु निर्देश निर्गत किये गये। जिसमें ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर 30 जुलाई को हुई हत्या की घटना का अनावरण करते हुये एक अगस्त को शातिर अभियुक्त राजकिशोर पुत्र रामसिंह निवासी दिल्ली वाले लाला के मकान के पास सती नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर को अभियुक्त को घर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त राजकिशोर की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त किये गये छुरा रक्त रंजित आलाकत्ल को घटना स्थल के पास से बरामद किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा हैं। गिरफ्तार करने में अजय किशोर प्रभारी निरीक्षक थाना रसूलपुर, हरवेन्द्र मिश्रा थानाध्यक्ष रामगढ, विक्रान्त तौमर प्रभारी सर्विलान्स अपनी मय टीम मौजूद रहे।