Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 4 अगस्त को आयेंगी राज्य महिला आयोग की सदस्या

4 अगस्त को आयेंगी राज्य महिला आयोग की सदस्या

हमीरपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि जनपद हमीरपुर के पात्र बच्चों को उ.प्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का अधिकतम लाभ दिलाये जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से जनपद हमीरपुर के राजकीय सर्किट हाउस (जजी के पास) में श्रीमती पूनम कपूर सदस्य उप्र. राज्य महिला आयोग लखनऊ द्वारा माह अगस्त के प्रथम बुधवार 4 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे उप्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना अन्तर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन, महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा एवं महिला जनसुनवायी की जानी है। जनपद हमीरपुर के केविड-19 महामारी से अनाथ हुये परिवारों एवं महिला उत्पीडन से पीडित महिलाओं/आवेदिकाओं को सूचित किया जाता है कि 4 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे राजकीय सर्किट हाउस हमीरपुर (जजी के पास) में आयोजित जागरूकता शिविर में उपस्थित होकर उप्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना अन्तर्गत जानकारी प्राप्त कर सकते है। तथा उप्र. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना अन्तर्गत आ रही समस्यों तथा महिला उत्पीड़न के सम्बन्ध में पूनम कपूर सदस्य उप्र. राज्य महिला आयोग के समक्ष उपस्थित होकर अपनी समस्या से अवगत करा सकते है। इन समस्याओं का उनके द्वारा तत्काल निराकरण कराया जाएगा