Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की जांच कर उनको क्रियाशील किया जाए : डीएम

परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की जांच कर उनको क्रियाशील किया जाए : डीएम

हमीरपुर। जनपद मुख्यालय पर आयोजित होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा एवं प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन जिलाधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बीएड प्रवेश परीक्षा एवं प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन हेतु शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन का अक्षरसः पालन किया जाए। परीक्षाओं का आयोजन सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी की निगरानी में की जाएगी। अतः परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की जांच कर उनको क्रियाशील किया जाए तथा वीडियोग्राफी कराए जाने हेतु व्यवस्थाएं कर ली जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी अभ्यर्थी द्वारा किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रांनिक डिवाइस/स्मार्ट वांच आदि नहीं ले जा सकेंगे। इसके लिए सघन तलाशी हेतु तैयारी कर ली जाए। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश, प्रवेश पत्र आधार कार्ड, फोटो आईडेंटिटी कार्ड के आधार पर होगा। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर प्रांपर जांच हेतु अलग से टीम रहेंगी। प्रवेश स्थल सहित एग्जाम हांल में कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। कहा कि इसके लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए। कोई भी अभ्यर्थी बिना मास्क के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा, अतः अभ्यर्थियों द्वारा मास्क का प्रयोग अवश्य किया जाए। परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्कैनर तथा सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था रहेगी जांच टीम पीपीई किट पहनकर अभ्यर्थियों की जांच करेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। परीक्षा कक्ष में कक्ष निरीक्षक भी मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियोग्राफी की निगरानी में संपन्न की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा कक्ष में बैठने हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने हेतु विशेष ध्यान दिया दिया जाए। कहा कि संबंधित पर्यवेक्षक अपने अपने परीक्षा केंद्रों पर एक दिन पहले ही भ्रमण कर समस्त तैयारियां अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर लें इसमें किसी भी प्रकार की हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ज्ञात हो कि जनपद में संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 6 अगस्त को राजकीय महाविद्यालय कुछेछा, राजकीय महिला महाविद्यालय हमीरपुर, राजकीय इंटर कॉलेज हमीरपुर एवं राजकीय बालिका इंटर कांलेज हमीरपुर में संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की कुल 1500 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसी प्रकार 7 व 8 अगस्त को जनपद के राजकीय इंटर कांलेज, राजकीय बालिका इंटर कांलेज एवं इस्लामिया इंटर कांलेज में कुल 4 पारियों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक हेतु कुल 3364 अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षा देंगे। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर संजय कुमार मीणा, डिप्टी कलेक्टर संजीव कुमार शाक्य, जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम सरोज वर्मा, उपनिदेशक कृषि डा. सरस तिवारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभय कुमार सागर तथा संबंधित महाविद्यालयों/इंटर कांलेजों के प्राचार्य एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे।