Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तेज आंधी से दुकान में गिरा पेड़, रोजी रोटी तबाह

तेज आंधी से दुकान में गिरा पेड़, रोजी रोटी तबाह

हमीरपुर। जिले में रविवार देर शाम आई आंधी व बारिश के चलते मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में कई पेड़ों के गिरने से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई। वहीं मुख्यालय के एक दुकानदार की दुकान में पेड़ गिरने से आर्थिक स्थिति से कमजोर दुकानदार की रोजी रोटी मे भारी नुकसान हो गया। बता दें कि रविवार देर शाम आई तेज आंधी व बारिश के चलते मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में कई पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति पूरी तरीके से ठप हो गई। विद्युत विभाग को करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया। वही मुख्यालय के मेहर बाबा मंदिर के सामने मुन्ना लाल गुप्ता 356 बनाकर छोटा सा होटल खोल कर एवं उसमें रहकर अपना गुजर-बसर कर रहे थे। इनकी दुकान के ऊपर एक बड़ा पेड़ लगा हुआ था जो बारिश हुआ आंधी के कारण टूटने की कगार पर था जिसको मुन्नालाल के पुत्र ने इसकी जानकारी नगर पालिका को दी थी परंतु नगर पालिका द्वारा आर्थिक स्थिति से कमजोर मुन्नालाल गुप्ता की बात को अनसुना करने के कारण सोमवार को जब मुन्नालाल गुप्ता दुकान में थे तो पेड़ टूट कर गिर गया, जिससे उनकी दुकान व उनके बगल में रखी चंदन गुप्ता की दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और वह बाल-बाल बच गए। परंतु उनका पेड़ गिरने के चलते भारी नुकसान झेलना पड़ा। बेबस गरीबों ने कहा कि अगर नगर पालिका समय पर ध्यान दे देती तो वह आज अपनी रोजी-रोटी ना खोते।