Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छः सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेसियों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

छः सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेसियों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

मौदहा,हमीरपुर। कस्बे के कांग्रेसी नेताओं ने छः सूत्रीय मांगों को लेकर अल्पपसंख्यक नेता शहजादा चिश्ती के नेतृत्व में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। देश में बेतहाशा बढ़ रही महंगाई, ठप्प हुए चमड़ा उद्योग, बैंकों के कर्जतले दबे हैं। किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्या सहित अन्य मांगों को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने राज्यपाल को सम्बोधित करते हुए छः सूत्रीय मांगो का ज्ञापन एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया को सौंपा। कांग्रेसी नेताओं ने अपने ज्ञापन में मांग की है कि प्रदेश में किसानों की बैंकों के कर्जतले दबकर आत्महत्या करने के सिलसिले जारी है और बैंकों द्वारा लगातार नोटिसें जारी कर किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है।इसलिए किसानों का कर्जमाफ किया जाए।साथ ही कोरोना काल में बंद चल रहे प्राइवेट स्कूलों का बिजली का बिल माफ किया जाए| क्योंकि स्कूल अधिकांश समय बंद रहे हैं। साथ ही व्यापारियों का भी बिजली बिल माफ किया जाए क्योंकि अधिकांश समय दुकाने और औद्योगिक प्रतिष्ठान भी बंद रहे हैं। इसी के साथ ही आवश्यक वस्तुओं और खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों पर तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाया जाए। इसके साथ ही प्रदेश में लम्बे समय से बंद पड़े चमड़ा उद्योग के कारण बेरोजगारी भी बढ़ी है। इसलिए बंद पड़ी इकाईयों को चालू करने के साथ ही कुरैशी समाज के लोंगों पर समय समय लगाए गए झूठे मुकदमे भी वापस लिए जाएं। इस दौरान शहजादा चिश्ती, शफकत उल्ला राजू, मोहम्मद जाकिर, डा.शाहिद अली, गुलाम मुर्तजा साबरी, आशाराम अहिरवार सहित दो दर्जन कांग्रेसी नेता व पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।