Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बारिश के चलते बेदई में गिरे 3 मकान

बारिश के चलते बेदई में गिरे 3 मकान

सादाबाद। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं कामकाज भी ठप से हैंं और बारिश लोगों के लिए मुसीबत भी बनती जा रही है तथा कोतवाली क्षेत्र के गांव बेदई में 3 लोगों के मकान बारिश के चलते गिर जाने से परिजनों में भारी हड़कंप मच गया है और भारी नुकसान होने से वह मायूस हैं। लगातार हो रही बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकान बारिश को झेल नहीं पा रहे हैं और इसी के चलते कोतवाली क्षेत्र के गांव बेदई में बीती रात्रि को 3 गरीब परिवारों के आशियाने भरभरा कर ढह गए और बताया जाता है गांव के प्रेमपाल सिंह व ख्यालीराम कोरी तथा सुरेश जाटव के मकान बरसात के चलते गिर गए और इन सभी लोगों को भारी क्षति हुई है। लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। बताया जाता है प्रेमपाल सिंह का बिल्कुल कच्चा मकान था और उसका शासन से मिलने वाले आवासों की सूची में पात्रता सूची में नाम भी है लेकिन अभी तक उसका मकान बना नहीं है और उसके रहने का जो आशियाना था वह भी अब ढह गया है। मकानों के गिरने की खबर से मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई।