हाथरस। कस्बा हाथरस जक्शन पर ओवरब्रिज के नीचे आज सुबह दो बाइको में आमने सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें एक युवक को चोट आयी है। बताया गया कि थाना हसायन के गांव पुन्नेर निवासी सागर पुत्र मोहर सिंह सुबह बाइक लेकर जंक्शन पुल के नीचे पहुंचा उसी दौरान सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। जिसमें सागर को चोट आई उपचार के लिए बागला अस्पताल परिजन लेकर आये।