Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बेसिक लाइफ सपोर्ट तकनीक का दिया प्रशिक्षण

बेसिक लाइफ सपोर्ट तकनीक का दिया प्रशिक्षण

हाथरस। हाथरस अर्थोपेडिक क्लब द्वारा इंडियन अर्थोपेडिक एसोसिएशन के आवाहन पर बोन एंड जइंट सप्ताह के अंतर्गत बेसिक लाइफ सपोर्ट तकनीक का प्रशिक्षण नगर के अलीगढ़ रोड स्थित एक विद्यालय में दिया गया।
हाथरस आर्थोपेडिक क्लब द्वारा शहर के अलीगढ़ रोड स्थित सेंट फ्रांसिस इंटर कलेज में बेसिक लाइफ सपोर्ट तकनीक का प्रशिक्षण देते हुए अध्यक्ष ड. विनोद सक्सेना ने बताया कि गंभीर दुर्घटना अथवा कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में प्रारंभ के 3 से 5 मिनट अति महत्वपूर्ण हैं। इस समय उचित देखभाल, सीपीआर व शरीर को सुरक्षित अवस्था में रखा जाए तो कई जान बचाई जा सकती हैं। इसलिए या आवश्यक है कि आम नागरिक विशेषकर विद्यार्थी इस बारे में जागरूक हो सके तकि वह मेडिकल हेल्प मिलने से पहले प्राथमिक उपचार दे सकें।
प्रशिक्षण के दौरान ड. के.के. वार्ष्णेय, ड. अजय अग्निहोत्री, ड. अंकित गुप्ता, निश्चेतक ड. निखिल जैन का भी विशेष सहयोग रहा तथा प्रशिक्षण रोटरी क्लब अफ हाथरस हेरिटेज की सहभागिता से आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सचिव आरके राजू भी मौजूद थे और कार्यक्रम में विद्यालय के 24 शिक्षकों ने लाइव व 519 छात्रों ने अनलाइन बीएलएस प्रशिक्षण प्राप्त किया।