हाथरस। हिंदू जागरण मंच सदर ब्लक की बैठक पूरन सिंह इंटर कलेज परसारा में आयोजित की गई जिसमें मंचासीन अतिथियों में हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य, जिला महामंत्री नरेंद्र प्रेमी, जिला मंत्री ड. संजय राणा, हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष मोहित धनगर, महामंत्री शिवम शर्मा उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य ने कहा कि राष्ट्र विरोधी एवं हिंदू विरोधी ताकते अप्रत्यक्ष रूप से छद्म प्रकार के युद्ध कर रही हैं। चाहे वह लव जेहाद हो, चाहे वह भूमि जिहाद हो, चाहे धर्मांतरण हो हर प्रकार से हिंदू धर्म को एवं राष्ट्र को क्षति पहुंचाने के षड्यंत्र किए जा रहे हैं। हिंदू समाज को जागरूक बनाकर राष्ट्र एवं हिंदू विरोधी ताकतों के षड्यंत्र को विफल करने का कार्य हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को पूरी सक्रियता के साथ करना है।इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री नरेंद्र प्रेमी ने लोकेंद्र सिसोदिया को युवा वाहिनी का जिला मंत्री, सुरेशानंद वशिष्ठ को सह जिला भूमि संरक्षण प्रमुख, ड. राजू राणा को सह जिला संपर्क प्रमुख घोषित किया। हाथरस ब्लक की नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए नरोत्तम सिंह को अध्यक्ष, मनोज कुमार को महामंत्री, रणवीर सिंह, रामवीर सिंह एवं राजकुमार राणा को उपाध्यक्ष एवं दीपक कुमार को विधि प्रमुख घोषित किया गया। हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के ब्लक अध्यक्ष पद पर सुनील प्रधान एवं उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद को बनाया गया।