हाथरस। हाथरस जंक्शन पुलिस एवं एसओजी पुलिस टीम द्वारा थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा स्थित जंगलेश्वर बगीची मंदिर के पुजारी व अन्य मंदिर पुजारी व व्यापार मंडल पदाधिकारियों एवं थाना जंक्शन क्षेत्र के अन्य व्यक्तियों द्वारा थाना हाथरस जंक्शन पर पहुँचकर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल व घटना का अनावरण करने वाली पूरी पुलिस टीम को अंग वस्त्र व फूलमाला पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस दौरान हरिओम गुप्ता अध्यक्ष व्यापार मंडल हाथरस जंक्शन, प्रमोद मदनावत व्यापार मंडल महामंत्री, मनोज गुप्ता, रामकुमार वार्ष्णेय, मिक्की वार्ष्णेय, नत्थीलाल पाराशर, प्रमोद सेंगर, शम्भूदयाल बाबा पुजारी जंग्लेश्वर बगीची मंदिर, क्षेत्र पंचायत सदस्य व अन्य संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे । मंदिर के पुजारियों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस द्वारा मंदिरों से घंटे चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुये उनके विरुद्ध अल्प समय में की गई प्रभावी कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ सुरेन्द्र सिंह , प्रभारी निरीक्षक हाथरस जंक्शन राजीव यादव एवं एसओजी प्रभारी प्रमोद शर्मा एवं उनकी टीम का भी माल्यार्पण कर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि 20 जुलाई को थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के जंगलेश्वर बगीची मंदिर में हुई घंटे चोरी की घटना के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर घटना के मात्र 9 दिवस के अन्दर मंदिर से घंटे चोरी करने वाले गैंग के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुये 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है तथा सभी घंटियों को बरामद भी किया गया ।