Sunday, April 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगला विष्णु में आयोजित हुआ पैरालीगल वॉलिटियर शिविर

नगला विष्णु में आयोजित हुआ पैरालीगल वॉलिटियर शिविर

फिरोजाबाद। पैरालीगल वॉलिंटियर शिविर नगर विष्णु में आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को पर्चे बांटकर बिधिक सेवा एवं सरकारी योजना का प्रचार-प्रसार किया गया। इस दौरान (पीएलवी) मनोज गोस्वामी व पंकज चतुर्वेदी द्वारा शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाओं के बारे में बताया गया। शिविर मे मुख्य रूप से बृजेश प्रधान नामित पार्षद, गोपी चौहान, राधादेवी, राजकुमार, पवन, राजू, गोलू, शिवा आदि मौजूद रहे।