हमीरपुर|कोरोना संक्रमण के दौरान सामने आई कर्मियों को कुरारा सीएचसी में बनाए गए एल-वन हॉस्पिटल में संसाधन बढ़ाने के साथ ही व्यवस्था बेहतर की गई है। आईसीयू की जरूरत को देखते हुए अस्पताल में 12 बेडो से बढ़ाकर 20 की गई है। वहीं पहले से ऑक्सीजन के लिए उपलब्ध सिलेंडरों व कंसट्रेटर व्यवस्था के अलावा प्लांट का भी निर्माण कराया जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान आई कर्मियों का स्वास्थ्य विभाग दुरुस्त करने में लगा है। जहां पहले जिले के अलग-अलग हिस्सों से मरीजों को जिले के एल-वन व एल-टू हॉस्पिटल भेजा जाता था। अब इसके लिए निकट सीएचसी में संक्रमितो को इलाज की व्यवस्था कराई जा रही है। यही कारण है कि कुरारा के अलावा नौरंगा, छानी, मुस्करा व मौदहा में भी आईसीयू वार्ड तैयार किए जा रहे हैं। जबकि जिला अस्पताल में जनरल मरीजों के लिए आठ बेड का आईसीयू वार्ड बनाया जा रहा है। कुरारा सीएचसी प्रभारी डॉ.पी.के सिंह के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर के दौरान उनके यहां बनाए गए एल-वन हॉस्पिटल में 450 मरीजों का इलाज किया गया। बताया कि संक्रमण पीक पर होने के दौरान आईसीयू बेड की संख्या कम पड़ जाती थी। जिस पर कई बार मरीजों को कानपुर या बांदा रिफर करना पड़ता था। कहा कि इसी बात को देखते हुए अस्पताल में 20 बेड के आईसीयू वार्ड की व्यवस्था की गई है। जिनकी तैयारी भी पूरी कर ली गई है। कहा कि जिले में ऑक्सीजन को लेकर कोई समस्या नहीं रही। वहीं अस्पताल में भी ऑक्सीजन कंसट्रेटर के साथ सिलेंडरों की आपूर्ति की जाती रही। इसके बावजूद अब ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण चल रहा है जो जल्द पूरा हो जाएगा।