कुरारा, हमीरपुर। कुरारा क्षेत्र में गौशाला में तैनात चरवाहे का वेतन न मिलने से पीड़ित युवक ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर वेतन दिलाने की मांग की है। कुरारा विकासखंड के ग्राम लहरा निवासी वाहिद उर्फ छोटे मुन्ना पुत्र बाबू खाँ ने गुरुवार को कलेक्टर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर भुगतान कराने की मांग की है। पीड़ित युवक ने प्रार्थना पत्र में बताया कि युवक बहुत ही गरीब श्रेणी का व्यक्ति है। उसने बताया कि ग्राम पंचायत लहरा के गौशाला में चरवाहा के रूप में कार्य करता है तथा ढाई माह से उसका वेतन नहीं दिया जा रहा है। पीड़ित युवक ने ग्राम पंचायत लहरा सचिव मनीष कौशिक पर आरोप लगाते हुए बताया कि सचिव द्वारा उसे पैसा नहीं दिया जा रहा है। उसने बताया कि उसका व उसके परिवार का भरण पोषण उसकी वेतन पर निर्भर करता है।वहीं सचिव मनीष कौशिक ने बताया कि ग्राम पंचायत लहरा का चार्ज उसे अभी मिला है। उन्होंने बताया कि जो पहले सचिव तैनात थे वह छुट्टी पर हैं।