मौदहा,हमीरपुर। साली को भगा ले जाने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने भाई की तहरीर पर आरोपी जीजा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। कस्बे के एक मोहल्ला निवासी भाई ने कोतवाली में दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि उसकी बिहिन बाजार सामान खरीदने की बात कहकर घर में निकली थी। लेकिन अभी तक कई दिन होने के बाद भी घर नहीं लौटी है।भाई ने तहरीर में बताया कि उसकी बहिन बालिग है और उसकी बहिन को उसका बहनोई नरायच निवासी नसीम उर्फ सोनू पुत्र सलीम भगा कर ले गया है। कोतवाली पुलिस ने भाई की तहरीर पर आरोपी जीजा नसीम पर धारा 366 के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।