Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पहले प्यार, फिर इकरार, फिर शादी और बाद में यौन शोषण की अनोखी दास्तान

पहले प्यार, फिर इकरार, फिर शादी और बाद में यौन शोषण की अनोखी दास्तान

मौदहा,हमीरपुर। दुनिया में सबसे अधिक प्रयोग की जाने वाली सोशल साइट्स फेसबुक पर मिले युवक युवती के बीच हुए प्रेम का अन्त युवती के यौन शोषण के साथ ही होगा इसका उसने भी अंदाजा नहीं लगाया होगा। पीडित युवती ने कोतवाली सहित क्षेत्राधिकारी और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है जबकि अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। कस्बे के एक मोहल्ला निवासी युवती ने पुलिस अधीक्षक को दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि वह अपने परिवार में तीन बहनों में सबसे छोटी है| जबकि दो बहनों की शादी हो चुकी है और उसकी मां गूंगी है और दूसरों के घरों में बर्तन साफ कर जीवन यापन कर रही है। सन् 2019 में सोशल साइट्स फेसबुक पर उसकी मुलाकात कस्बे के रागौल निवासी मोहम्मद अदनान पुत्र नूर मोहम्मद से हुई थी जिसपर उसने अपने आप को ग्रिल सहित अन्य कई चीजें बनाने का ठेकेदार बताया था और मेरी परिस्थिति को देखकर मुझसे हमदर्दी जताने लगा। पीड़िता ने बताया कि इसी हमदर्दी के बाद शुरू हुई दोस्ती के कारण वह मौका पाकर कभी कभी घर पर भी आने लगा। और जून 2019 जब दोपहर वह सूना घर पाकर आ गया जिस समय उसके साथ उसका दोस्त आमिर भी था और उक्त अदनान ने सूना घर पाकर दरवाजा बंद कर दिया और जबर्दस्ती शारीरक सम्बंध बना लिये। जबकि आमिर ने उस समय अशलील वीडियो बना लिया और कुछ दिन तक वह वीडियो वायरल करने की बात कहकर शारीरक सम्बंध बनाता रहा। इस बीच मेरी माँ ने मेरी शादी प्रतापगढ़ निवासी मुजीबुल्लाह से तय कर दी जिससे वह आक्रोशित हो गया। पीड़िता ने बताया कि 13 जुलाई सन् 2019 को उक्त अदनान और आमिर ने एक चार पहिया गाडी में बिठा कर मुझे आगरा ले गए और मेरी माँ द्वारा शादी के लिए इकट्ठे किए पैसे और जेवर भी ले गए। आगरा में आरोपी की बहिन सानिया ने निकाह कराने के नाम पर कुछ समय रखा और जब पैसे खत्म होने लगे तो उक्त लोंगों मुजीबुल्लाह से फोन पर बात कराना शुरू कर दिया और धीरे धीरे अश्लील चैट भी कराने लगे, जिसकी वास्तविकता यह निकली कि उक्त लोगों द्वारा मुजीबुल्लाह को मेरे अश्लील मैसेजों के कारण ब्लैक मेल कर रहे थे। जब मुझे सच्चाई का पता चल गया तो उक्त लोगों ने एक उर्दू में छपा फर्जी कागज निकाहनामा बताकर और स्टांप पर मुझसे हस्ताक्षर करा लिए। पीड़िता ने बताया कि उसने पड़ोसियों के फोन से अपने रिश्तेदारों को फोन कर आगरा बुलाया और उनके साथ कस्बे आई हूँ जबकि दो बार कोतवाली मौदहा, एकबार क्षेत्राधिकारी मौदहा और अन्त में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को भी शिकायती पत्र लिखकर दे चुकी हूं, लेकिन अभी तक आरोपियों के विरुद्ध कोई कठोर कार्यवाही नहीं की गई है।