Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिविर लगाकर दी लोंगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी

शिविर लगाकर दी लोंगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी

मौदहा,हमीरपुर। कस्बे के नगरपालिका में जिला मुख्यालय से आये अधिकारियों ने शिविर लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन करने के लिए जागरूक किया। कस्बे के नगरपालिका मीटिंग हाल में शुक्रवार समाज कल्याण विभाग और डूडा सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने एक शिविर आयोजित कर जन-जन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान, कन्या सुमंगला योजना, विधवा, वृद्धावस्था और विकलांग पेंशन योजना के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। साथ ही बढते लैंगिक भेदभाव के कारण लड़कियों की जन्मदर में गिरावट को लेकर भी चर्चा की और लोगों से लैंगिक असमानता को समाप्त करने तथा लड़का और लड़की के भेदभाव को मिटाने की बात की और बताया कि समाज में हर क्षेत्र में महिलाओं को समान अधिकार प्राप्त है। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आई प्रतिनिधि ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान पर प्रमुखता से चर्चा की। जबकि महिला हेल्पलाइन नंबर 181 के बारे में भी बताया गया कि यदि कहीं भी किसी महिला या युवती के साथ कुछ भी अत्याचार हो रहा है तो वह महिला हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अपनी समस्या को बता सकती हैं। उनकी जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रखी जाती है और उन्हें तत्काल समभव सहायता प्रदान की जाती है। जबकि कन्या सुमंगला योजना की भी जानकारी दी गई और बताया गया कि किस श्रेणी के परिवार इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे। इस दौरान महिला कल्याण अधिकारी हमीरपुर पुष्पा देवी, जिला समंवयक हमीरपुर संतोषी शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता हमीरपुर कृष्ण गोपाल सहित अन्य कई विभागों के अधिकारियों/ प्रतिनिधियों ने लोगों को शिविर में जानकारी दी और पात्र लोगों को विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा जैसी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी और पात्र लोगों से योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र लिए। इस दौरान कस्बे के तमाम लोगों ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया।