मौदहा,हमीरपुर। पिछले सप्ताह देश की राजधानी दिल्ली में शमसान घाट के फ्रीजर में पानी लेने गई मासूम बच्ची की रेप के बाद हुई हत्या और शव जलाने के मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। और पूरे देश में आक्रोश फैलता जा रहा है जिसके चलते कस्बे में दो दलों के नेताओं ने कैण्डल मार्च निकालकर श्रृद्धांजलि दी। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष संदीप बाल्मीकि के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने कैण्डल मार्च निकालकर मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की निंदा करते हुए हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की और शीध्र ही पूरे देश में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी।वहीं कस्बे के पावर हाउस के निकट स्थित कांग्रेस के नवीन कार्यालय से कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुनीत पालीवाल और नगर अध्यक्ष इस्लाम उददीन सभासद के नेतृत्व में कैण्डल मार्च निकाल कर कांजी हाउस के बगल में स्थित सय्यद बाबा की मजार पर कैण्डल जला मृतका को श्रृद्धांजलि दी और मृतात्मा की शांति के लिए दुआएं मांगी। इस दौरान नगर अध्यक्ष इसलाम उददीन सभासद ने बताया कि प्रदेश और केवल की सरकारें हर मोर्चे पर विफल हैं। बिजली, पानी तेल और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें चरम पर हैं और अपराध भी बेतहाशा बढ़ रहे हैं। सरकार कुछ भी रोकने में नाकाम है ऐसी सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।