Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 7423 पात्रों को पीएम आवास स्वीकृत

7423 पात्रों को पीएम आवास स्वीकृत

हमीरपुर। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) हमीरपुर द्वारा संचालित प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना (लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण घटक) के 7423 आवास स्वीकृत हुये थे। डूडा सम्बन्धित तहसील/सम्बनित नगर निकायों को उपलब्ध कराई गई 1450 अपात्र और 5973 पात्र आभार्थी की सूची चस्पा तथा प्रचार-प्रसार करने हेतु किया गया है।
परियोजना अधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर गाइड लाइन के अनुसार परीक्षण कर अंतिम रूप से पात्रता व अपात्रता का निर्धारण किया जाना है।अपात्रों का पुनः सत्यापन कराया जाएगा। अपात्र अपना आशियाना प्राप्त करने के लिये समय पर शर्त पूरी करे सभी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को एक सप्ताह के अन्दर पात्र और अपात्र लाभार्थियों की सूची सत्यापन के बाद कार्यालय में उपलब्ध करानी होगी। उन्होंने निर्देशन दिया कि सम्बन्धित तहसील व सम्बन्धित नगर निकायों पर सूची प्राप्ति तिथि से एक सप्ताह तक नॉटिस बोर्ड पर चस्पा कराना आवश्यक है, जिसे देख लाभार्थी आपत्ति दे सके। आपत्ति आधिशासी अधिकारी डूडा कार्यालय में दी जायेगी। प्राप्त आपत्तियों के आधार पर पात्रता व अपात्रता का निर्धारण किया जाएगा।