Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सभासद प्रतिनिधि ने बाढ़ पीड़ितों की दिया भोजन व पन्नी

सभासद प्रतिनिधि ने बाढ़ पीड़ितों की दिया भोजन व पन्नी

मेरा उद्देश्य सिर्फ इन बेसहारा गरीब तपके लोगों की सेवा करना है और मेरे रहते कोई भी गरीब भूखा न सोये- डॉ. सुरेश कुमार कोरी
हमीरपुर।क्षेत्र में लगातार नदियों के बढ़ते जलस्तर से परेशान लोंगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया। जिला योजना समिति की सदस्य और वार्ड नं 14 की सभासद संध्या वर्मा के प्रतिनिधि डा.सुरेश कुमार कोरी ने वार्ड नं 7 कुछेछा में जाकर बाढ़ से प्रभावित गरीब और मजदूर परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के समाधान व हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने आज सुबह पीड़ितों के घर जाकर उनका जायजा लेते हुए देखा कि इनके घरों में पानी भरे होने से इनकी सारी व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हो गयी हैं। जिनके पास न तो रहने के लिए कोई अन्य व्यवस्था है, न घर छाने के लिए पन्नी है और न ही खाने लिए इन लोगों के पास खाने की व्यवस्था है। डॉ सुरेश कुमार कोरी ने इन जरूरतमंदों/बेसहारा लोगों को चिन्हित कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। साथ ही कुछ परिवार के लोंगों ने उन्हें अपना बाढ़ से ग्रसित घर भी दिखाया। जबकि कुछ ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूर हैं और एक इस समय बाढ़ के चलते मजदूरी में न जाने से उन्हें भूखों रहने की स्थिति आ गई है। इसपर डा. सुरेश कुमार ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों को आज ही खाने के लिए भोजन व घर छाने के लिए पन्नी दी गयी। उन्होंने आगे बताया कि मेरे द्वारा प्रतिदिन इन बेसहारा बाढ़ पीड़ितों की खाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य सिर्फ इन बेसहारा गरीब तपके लोगों की सेवा करना है और मेरे रहते कोई भी गरीब भूखा न सोये। इस दौरान उनके साथ राजे लम्बरदार उर्फ दिलीप पाण्डेय और सभासद श्यामबाबू ने भी लोंगों की दर्द भरी दास्तान सुनी और हर सम्भव सहायता का भरोसा दिलाया। उनकी इस पहल से पूरे क्षेत्र में लोंगों द्वारा उनकी सराहना की जा रही है।