रायबरेली| पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत आज दिनांक 06अगस्त2021 को तीन अलग-अलग जगहों से संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान अवैध पोस्ता छिलका के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। जिसमें पहली गिरफ्तारी थाना गुरबक्श गंज पुलिस टीम द्वारा 1500 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ थाना क्षेत्र के पावर हाउस के पास नहर की पटरी से भोलागिरी पुत्र रामकुमार गिरि(मु. अ. सं. 337/2021 धारा 8/15 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत) निवासी गोसाई की कुटी मजरे मलिक मऊ चौबारा को उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार की टीम ने नियमानुसार गिरफ्तार किया है।
दूसरी गिरफ्तारी 1200 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ अभियुक्त अर्जुन(188/2021धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम) पुत्र सुंदरलाल निवासी ग्राम बिरनावा थाना नसीराबाद के रहीमगंज चौराहा से उप निरीक्षक ब्रजेंद्र सिंह की टीम द्वारा नियम अनुसार गिरफ्तार किया गया है। तीसरी गिरफ्तारी 1100 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ थाना क्षेत्र के महाराजगंज रोड के पास से अभियुक्त संतोष(397/2021 धारा 8/15/63 एनडीपीएस के अधिनियम) पुत्र संतलाल निवासी पहुरावां थाना बछरावां से उपनिरीक्षक चंद्र प्रताप सिंह भदौरिया की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।जिसके पास से 01 अदद मोटरसाइकिल यूपी 33 एई 9723 स्टार सिटी बरामद किया गया है।सभी अभियुक्त पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है