रायबरेली| जिले की कानून व्यवस्था सुव्यवस्थित ढंग से चल सके इसके लिए आज पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के दिशा – निर्देशन में पुलिस लाइन में रिजर्व पुलिस बल के द्वारा बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया जिसमें दंगा निरोधी उपकरणों,एंटी राइड गन, रबर बुलेट एवं अश्रु गैस गन अश्रु गैस के गोले डंडा, हेलमेट ,बॉडी प्रोटेक्टर, कैंशील्ड, हैंडगार्ड,१ लेग गार्ड आदि को चेक करते हुए निर्धारित समय मैं इन उपकरणों से सुसज्जित होकर दंगा नियंत्रण करने का अभ्यास कराया गया तथा इस प्रशिक्षण एवं अभ्यास के दौरान प्रतिसार निरीक्षक द्वारा बलवा ड्रिल के दौरान पाई गई खामियों पर विस्तृत रूप से पुलिस कर्मियों का फीडबैक लेकर सुधार के लिए संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने अपने निर्देश में कहा कि आप सभी जनता की समस्याओं को नम्रता पूर्वक सुनकर निष्पक्ष व त्वरित कार्रवाई करें। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा मोटर वाहन शाखा,भोजनालय,आवासीय बैरक,पुलिस लाइन परिसर,निर्माणाधीन बैरक,भवनों का निरीक्षण,वर्दी स्टोर, शस्त्रागार कैस कार्यालय रेडियो शाखा आदि की साफ सफाई,अभिलेखों के रखरखाव,112पीआरबी वाहनों/उपकरणों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक,क्यू आर्टी (क्विक रिएक्शन टीम), प्रभारी निरीक्षक112/मीडिया सेल व अन्य थाना प्रभारी मय पुलिस टीम सहित उपस्थित रहे।