Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्मार्ट मीटरों व भूमिगत बिजली केबिल डालने की होगी जाँचः डीएम

स्मार्ट मीटरों व भूमिगत बिजली केबिल डालने की होगी जाँचः डीएम

कानपुर। स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिलों में पाँच गुना वृद्धि व भूमिगत बिजली केबिल डालने में मानको की धज्जियां उड़ाने वालों की जाँच व केस्कों के अधिकारियों पर कार्यवाही को लेकर उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/मंडल प्रभारी इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी अलोक तिवारी को अवगत कराया कि स्मार्ट मीटरो की तेज़ी ने शताब्दी ट्रेन की रफ्तार को पीछे छोड़ दिया, गरीब जो 200 माह बिल देता है। उसे 10 गुना बिल जमा करना पड़ रहा है। स्मार्ट मीटरों की जाँच की जाए। केस्को स्मार्ट मीटरो को जबरन पोस्टपेड से प्रीपेड कर उपभोक्ताओं की परेशानी को बढ़ा रहा है ।मोबाइल से जुड़े होने के बावजूद उपभोक्ताओं को बैलंस की जानकरी नही मिलती, बैलंस जैसे ही खत्म होता। बिजली ईमानदारी से काट दी जाती है। बिजली काटने का भी कोई समय निर्धारित नही रात के 2 बजे सुबह 4 बजे बिजली काट दी जाती है। उपभोक्ताओं को परेशान करने व भ्रष्टाचार में केस्को प्रदेश छोड़े देश में प्रथम स्थान पर है। प्रीपेड मीटरो को वापस पोस्टपेड मीटर में बदलने की जनता की जनहित मांग पर अमल किया जाए। भूमिगत बिजली केबिल डालने के लिए खोदी गयी सड़को को नियमों को ताक पर रखकर खोदा गया, 4.5 फीट सड़क खोदकर केबिल डाली नियम कम से कम 1 से 1.5 मीटर गहरी सड़क खोदकर ही केबिल डालने का प्रावधान है। घटिया पाइपों का इस्तेमाल करने में कोई संकोच नही किया गया, कम से कम पांच इंच बालू बिछाकर केबिल डालनी चाहिए। लेकिन अधिकतर वार्डो में चार इंच छोड़ो बालू का उपयोग ही नही किया गया। नालियों के पास नालियों के अंदर फाइवर के पाईप के अंदर तार डालने की प्रक्रिया की धज्जियां उड़ाते हुए तार को पाइप के अंदर न डालकर ऐसे ही मिट्टी में दबाकर बंद किया गया, नालियों का पानी गड्ढों में भर जाता है व जो बाक्स लगाए गये, उनको भी जहा मर्ज़ी लगा दिया गया। जिस वज़ह से बाक्सों में करंट लगने के हादसो में इज़ाफा हुआ, दर्जनों लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा बरसात में हालात बद से बदतर हो जाते है। इंसान जानवर सभी को जान का खतरा बना रहता है। केस्कों की लापरवाही व भ्रष्टाचार का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। इसकी जाँच कराकर कार्यवाही होना बहुत ज़रुरी है। कर्नलगंज, चमनगंज, बेकनगंज, बाबूपुरवा, पी रोड, रामनारायन बाज़ार, फेथफुलगंज, श्याम नगर, ओम पुरवा, फहीमाबाद, ईदगाह कालोनी, पटकापुर, रावतपुर आदि क्षेत्र की जनता गलत रीडिंग, कनेक्शनों के नाम पर वसूली, इन क्षेत्रों से करोड़ो की वसूली तो करते है। लेकिन रोज़ रोज़ फाल्टों से जीना दुश्वार करते है, केस्को के अधिकारियों व कर्मचारियों व दलालों से ज़्यादा परेशान है। उसी से सम्बंधित ज्ञापन जिलाधिकारी अलोक तिवारी को सौंपा। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल की बातो को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद स्मार्ट मीटरो व भूमिगत बिजली डालने में लापरवाही/भ्रष्टाचार की जाँच कराकर कार्यवाही का विश्वास दिलाया। ज्ञापन मे इखलाक अहमद डेविड, शबनम आदिल, रियाज़ुल रहमान, इमरान पठान, हसीना बेगम, मोहम्मद रज़ा, रिज़वान अहमद, मोहम्मद मुबश्शीर, शफाअत हुसेन डब्बू, एजाज़ रशीद, कौसर अंसारी आदि लोग मौजूद थे।