Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तहसील समाधान दिवस को अधिकारी गंभीरता से ले: डीएम

तहसील समाधान दिवस को अधिकारी गंभीरता से ले: डीएम

2017.05.16 01 ravijansaamnaसिकन्दरा तहसील समाधान दिवस पर डीएम, एसपी व सीडीओ ने 2 सौ से अधिक फरियादियों को सुना, मौके पर 14 समस्याओं का हुआ निस्तारण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह व मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त की देखरेख में तहसील सिकन्दरा में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस पर उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों से उसका निराकरण भी कराया। तहसील समाधान दिवस पर डीएम, एसपी, सीडीओ ने तहसील में 212 के करीब फरियादियों ने अपनी समस्या के निदान हेतु प्रार्थना पत्र दिये जिसे गंभीरता व संवदनशीलता के साथ सुना गया।  मौके पर 14 समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया। अवशेष शिकायतों को तत्काल निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवशेष प्रार्थना पत्र के व्यक्तिगत रूचि लेकर समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण करे। तहसील दिवस में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि तहसील ब्लाक स्तर, जिलास्तर के अधिकारी अपने कार्यालय में प्रातः 9 बजे से 11 बजे बैठकर अधिक से अधिक फरियादियों को सुने और समय से निस्तारण करे। उन्होंने एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिये कि वे लेखपालो के कार्यो पर ध्यान रखे तथा समय समय पर उनके कार्यो की समीक्षा करते रहे। उन्होंने कहा कि आंधी से जो बिजली के खंभे गिर गये है या तार टूट गये है, खेतों में पेड टूट गये है उनकी लेखपाल सूची बनाकर दे दे ताकि उसे अधिशाषी अभियंता विद्युत तत्काल ठीक करायें तथा इसी प्रकार टूटे हुये पेडों को वनविभाग से अनुमति लेकर किसान पेडों को कटवा दे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह कहा कि जिला स्तर व तहसील समाधान दिवसों में अनावश्यक भीड़ न हो इसके लिए कार्यालय में प्रतिदिन प्रातः 9 से 11 बजे तक फरियादियों की शिकायतें सुने और मौके पर निराकरण कराये। समाधान दिवस पर बिजली, जिला पूर्ति कार्यालय, खराब हैण्डपंप, बरासत आदि के संबंधित अधिक शिकायतें आ रही है जो किसी भी दशा में ठीक नही है। संबंधित अधिकारी गंभीर होकर समस्याओं के निस्तारण में तेजी लायें। एसडीएम, तहसीलदार, अवैध कब्जा, बरासत आदि के मामलों को अभियान चलाकर निस्तारित करें। तहसील समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को ग्राम औडरी के एक व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि कब्रिस्तान की जगह पर एक व्यक्ति अवैध रूप से झोपडी बनाकर कब्जा कर रहा है। इस पर डीएम ने निर्देश दिये कि तहसीलदार जांच उपरांत कर अवैध कब्जे को हटाये। गुहार निवासी एक व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि उसके दरबाजे के पास इंडिया हैण्डमार्का एक वर्ष से खराब पड़ा हुआ है जिसके कारण पानी की समस्या है। इस पर बीडीओ राजपुर को निर्देश दिये कि आठ मई के शासनादेश के अनुरूप जीपी से नियमित कार्यवाही कराया जाये। उरसार संदलपुर विकास खंड के एक व्यक्ति ने तालाब में पानी भरने का प्रार्थना पत्र दिया कि तालाब में पानी न होने से पशु पक्षी बेहाल है जिस पर बीडीओ संदलपुर ने डीएम को तालाब को पानी से लबालब भरा होने का मोबाइल से खिचा फोटो दिखाते हुए कहा कि तालाब भरा हुआ है इस पर अधिकारियों ने फरियादी को फटकार लगाते हुए कहा कि बुजुर्ग होकर झूठी शिकायत न दे इस पर बुजुर्ग ने कहा कि वे भविष्य में ऐसा नही करेंगे। ग्राम अमराहट के एक व्यक्ति ने बताया कि काबिज भूमि पर गांव के चार व्यक्तियों द्वारा जानवर बांधने लगे है इस पर एसडीएम सिकन्दरा को डीएम ने निर्देश दिये कि जांच कराकर नियमानुसार पेमाइश कराकर समस्या का निराकरण करें। इस मौके पर एसडीएम सियाराम मौर्य, तहसीलदार, पीडी विवेक त्रिपाठी, सीएमओ डा. अनीता सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, विकलांग कल्याण अधिकारी, डीआईओएस प्रेमप्रकाश मौर्य, अधिशाषी अभियंता विद्युत, लोक निर्माण, जल निगम आदि अधिकारी मौजूद रहे।