पूर्व में भी सुपारी लेकर एक पत्रकार पर जानलेवा हमला कर चुके है आरोपी
शासन एसआईटी टीम गठित करके भाजपा नेताओं की भूमिका की जांच कराए, हमले में भाजपा नेताओं की मिलीभगत
मैनपुरी। राष्ट्रीय पत्रकार संरक्षण परिषद भारत के राष्ट्रीय प्रभारी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के उत्तर प्रदेश राज्य के प्रभारी सुघर सिंह पत्रकार ने कहा की ऋषिकांत दुबे पर हुए हमले की और एसआईटी जांच होनी चाहिए क्योंकि हमला कराने में करहल के पूर्व चेयरमैन व मैनपुरी के भाजपा के एक बड़े नेता का हाथ है जो लगातार हमले करा रहे हैं और हमलावरों को बचाने में लगे रहते हैं उन्होंने बताया कि जिस अभियुक्त ने ऋषि कांत दुबे पत्रकार के ऊपर हमला किया है इसी अभियुक्त ने 13 मार्च को सैफई के टॉप टेन अपराधी अरुण यादव उर्फ लऊआ के साथ मिलकर एक अन्य पत्रकार पर भी जानलेवा हमला किया था लेकिन मैनपुरी के भाजपा के बड़े नेता व व करहल के पूर्व चेयरमैन ने सीओ अशोक कुमार पर दबाव बनाकर अभियुक्त को बचा लिया।
राष्ट्रीय प्रभारी ने आरोप लगाया है कि करहल का सीओ अशोक कुमार अपराधियों को लगातार संरक्षण दे रहा है और इसने पत्रकार पर हुए हमले के मुकदमे में पूर्व चेयरमैन की झूठी गवाही पर ही खत्म कर दिया जब कि पीड़ित के चोटें आई थी। उन्होंने कहा कि चेयरमैन ने झूठी गवाही दी थी चेयरमैन ने सीओ को दिए बयान में कहा था टॉप टेन अपराधी अरुण यादव को झूठा फंसाया जा रहा है क्यो कि अरुण यादव मेरे साथ मैनपुरी में मेरी सुरक्षा में तैनात था। और हम बड़े भाजपा नेता के साथ थे। सुघर सिंह पत्रकार ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, व प्रदेश अध्यक्ष, को भी ट्वीट करके भाजपा नेताओं पर कार्यवाही की मांग की है वहीं सीओ करहल के तबादले की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अगर सीओ का तबादला नहीं किया गया तो यह पत्रकारों की हत्या करा देगा। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में डीजीपी उत्तर प्रदेश, अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, पुलिस महानिरीक्षक आगरा जोन, को अवगत कराया गया है।
Home » मुख्य समाचार » दो BJP नेताओं के संरक्षण में पल रहे है टॉप 10 अपराधी व माफिया : सुघर सिंह राष्ट्रीय प्रभारी