Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस की सक्रियता से अवैध शराब और गांजा बेचने वालों की बढ़ी बेचैनी

पुलिस की सक्रियता से अवैध शराब और गांजा बेचने वालों की बढ़ी बेचैनी

मौदहा/हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र में धडल्ले से हो रही अवैध गांजा शराब और जुए के कारोबार में जुड़े लोगों की पुलिस की सक्रियता के चलते बेचैनी बढ़ने लगी है। शुक्रवार को कस्बे से एक महिला को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद शुक्रवार की रात अवैध गांजा और अवैध शराब के साथ एक एक युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस ने अवैध कारोबारियों की बेचैनी बढ़ा दी है जिसके चलते ग्रामीणों ने उल्टा कोतवाली पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान लगाते हुए क्षेत्राधिकारी से युवक को झूठे आरोप में फंसाने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार रात कोतवाली क्षेत्र के नायकपुरवा निवासी अमित कुमार पुत्र रमेश गुप्ता को एक किलो दो सौ ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहम्रौली निवासी वीरेंद्र कुमार पुत्र भय्यालाल को 21 क्वार्टर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं नायकपुरवा के एक दर्जन से अधिक लोगों ने क्षेत्राधिकारी सहित तमाम आलाधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि इचौली चौकी प्रभारी पर अवैध वसूली और भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाते हुए अमित कुमार को झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अमित कुमार निहायत सज्जन युवक है और उसके ऊपर कोई भी मामला विचारधीन नहीं है। सबसे बड़ी बात यह है कि कोतवाली पुलिस अगर सकारात्मक कार्य करने लगे तो भी उसकी लोगों के मध्य नकारात्मक क्षवि बनी हुई है जो सुधारने में पुलिस को अभी लम्बा समय लगेगा।