कुरारा/हमीरपुर। कुरारा विकास खण्ड क्षेत्र के बेतवा नदी व यमुना नदी के किनारे बसे तटवर्ती गांवो में बाढ़ के पानी आ जाने सैकड़ो एकड़ खेत जलमग्न हो जाने से फसलें खराब हो गयी है। वही लोग मकान से सामान निकाल कर ऊंचाई वाले स्थानों में डेरा जमा कर रह रहे है। वही बीती शाम ब्लाक प्रमुख ने बाढ़प्रभावित गांवों का दौरा कर लोगो की समस्याओं के लिए प्रशासन से हर सम्भव सहायता दिलाने के लिये आश्वासन दिया।
क्षेत्र के यमुना नदी के तटवर्ती गांव मनकी कला, मनकी खुर्द, उ मराहट, हरौली पुर, भौली के मजरा कोतुपुर ,पटिया, सिकरोड़ी ,आदि गांवो में यमुना का पानी भर गया है।कोतुपुर गाँव निवासी नरेंद्र, राजेन्द्र, योगेंद्र, रमेश,सुरेन्द्र, मीनादेवी, रामकरण निषाद आदि ने बताया कि बाढ़ का पानी आ जाने से खरीफ की फसल डूब गई है। तथा मकानों के अंदर पानी भर गया है।जिससे भारी नुकसान हुआ है। सिकरोड़ी गाँव के ग्रामीणों ने बताया कि गांब के अंदर बाढ़ का पानी भर गया है। जिससे लोग परेशान है। ग्राम प्रधान मुनिया निषाद ने बताया कि गांव में बाढ़ वाले मोहल्ले में नाव की व्यवस्था की गई है । जिससे लोगो को बाहर निकाल कर प्राथमिक विद्यालय में रखने की व्यवस्था की गई है। ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल ने गांवो में जाकर लोगो से मुलाकात कर आपदा के समय सहायता दिलाये जाने का आस्वासन दिया। उनके साथ प्रवीण कुमार, बालेन्द्र श्रीवास, मौजूद रहे।