मुस्कुरा/हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे, विशेष अभियान का आयोजन किया गया है। इस अभियान के तहत थाना मुस्करा पुलिस उ0नि0 सनी कुमार चतुर्वेदी, का0 अर्जुन सिंह, का0 संतोष यादव, रि0का0 राहुल राठौर द्वारा ग्राम अलरा गौरा थाना मुस्करा से 06 व्यक्तियों दीपक पुत्र रामदास, ओमजी मिश्रा पुत्र बृजगोपाल मिश्रा, जयपाल पुत्र घनश्याम राजपूत, हरि पुत्र देवी चरण अहिरवार, नरेश पुत्र गोविंददास निवासीगण ग्राम गहरौली थाना मुस्करा, कुलदीप कुमार पुत्र अरुण कुमार गुप्ता निवासी ग्राम महेरा को जुंआ खेलते 52 अदद ताश पत्त्ता व माल फड़ 12250/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। और सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की गई है।