Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार

डीएम ने अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार

2017.05.16 10 ravijansaamnaडीएम ने राशन कार्ड सत्यापन कंट्रोल रूम व फोन नंबर 05111-271447 को पूरी तरह क्रियाशील रखने के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने राशन कार्ड सत्यापन अभियान के तहत जांच टीमों द्वारा राशन कार्ड सत्यापन कार्य में शिथिलता व अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर एसडीएम, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए चेताया कि वे राशन कार्ड सत्यापन के संबंध में समय समय पर मांगी गयी सूचनाओं को दे तथा सत्यापन का कार्य जो समयबद्ध तरीके से होना है उसे गंभीरता से ले। बैठक में कई एसडीएम द्वारा बताया गया कि उन्होंने अपने स्तर से लेखपाल को नोटिस दे दी है। इस पर डीएम ने संबंधित एसडीएम से कहा कि एसडीएम का कार्य लेखपाल, नोडल अधिकारी, पर्यवेक्षण अधिकारी को नोटिस देना नही बल्कि उनका सहयोग लेकर बेहतर समजस्य स्थापित कर उनको कार्य की महत्ता को बताते हुए राशन कार्ड सत्यापन के कार्य को गति देकर समयबद्ध तरीके से पूरा कराना है। साथ ही उनके द्वारा चाही डीएसओ से सूची उन्हें मुहैया करानी है। जनपद में चल रहे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम -2003 के अन्तर्गत राशन कार्डो के सत्यापन एवं खाद्यान्न वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाये जाने के सम्बन्ध में सत्यापन कार्य को सरकार की मंशा के अनुरूप गति प्रदान कर समयवद्ध तरीके से पूरा करना है। सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत प्रदेश में अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थियों का चयन किया गया है इस हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में 79.56 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्रों में 64.43 प्रतिशत लक्ष्य रखा गया है। पूर्व में ही ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लाभार्थियों का चयन हो चुका है किन्तु चयनित लाभार्थियों में से अनेक परिवार ऐसे शामिल है जो मानक के अनुसार पात्र नही है तथा अनेक परिवार जो पात्र है इस सूची में शामिल होने से छूट गये है। जिनका समयबद्ध तरीके से सत्यापन कर ड्यूटी में लगाये गये सभी एसडीएम, तहसीलदार, जिलास्तरीय अधिकारियों से सामजमस्य बनाकर टीम भावना से कार्यो में अपेक्षित गति लायी जाये। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि लाभार्थियों की सूची का विस्तृत रूप से सत्यापन कराकर निर्धारित लक्ष्य के अनुसार त्रुटि रहित सूची तैयार किया जाना है। यह कार्य समयबद्ध है। राशन कार्ड सत्यापन का कार्य महत्वपूर्ण कार्य है जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। सत्यापन कार्य के लिए अधिकारियों व गठित टीम को एक माह का समय दिया गया है जो पर्याप्त है इसमें लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाना अधिकारी सुनिश्चित करें। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र दोनो से ही इनक्लूजन व एक्सक्लूजन क्राइटेरिया को देखना है। इसमें शासन द्वारा जो इनक्लूजन और एक्सक्लूजन क्राइटेरिया में रखे गये है। उन सब का मिलान करना है तथा एक्सक्लूजन व इनक्लूजन क्राइटेरिया का कार्य युद्धस्तर व पारदर्शी तरीके से करना है। यह कार्य प्रत्येकदशा में जून माह के समाप्ति के पूर्व ही करना है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि लेखपाल, नोडल अधिकारी, पर्यवेक्षण अधिकारी आदि हमारी बीच के महत्वपूर्ण कडी है। उन्हीं से हमको समयवद्ध तरीके से कार्य कराना है जो लेखपाल अच्छा कार्य कर रहे है उनकी प्रशसा कर उनका उत्साहवर्धन कर समयवद्ध तरीके से सत्यापन का कार्य कराना है। उनको बताना है कि ये कार्य इस जनपद के अलावा पूरे प्रदेश में जोरशोर में किया जा रहा है। एसडीएम, बीडीओ आदि द्वारा राशन कार्ड सत्यापन का कार्य ठीक से लीड न लेने व बेहतर तालमेल न बनाने के कारण सत्यापन में अपेक्षित गति नही पकडी है। अतः सभी एसडीएम, बीडीओ राशन कार्ड सत्यापन अभियान को अपने अपने क्षेत्र में लीडर की भांति लीड ले। बेहतर, परस्पर सामजस्य बनाकर टीम भावना से कार्य कर अभियान को युद्धस्तर पर पूरा करें तथा अभियान को सफल बनाये। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को ये भी चेताया कि सत्यापन का कार्य शासन के मंशा के अनुरूप हो अन्यथा की दशा में वे दण्डात्मक कार्यवाही के लिए तैयार रहे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने डीएसओ को निर्देश दिये कि कार्यालय में राशन कार्ड सत्यापन के लिए बनाये गये नियंत्रण कक्ष व कन्ट्रोल दूरभाष नंबर 05111-271447 को पूरी तरह से सक्रिय रखे तथा अधिकारियों से राशन कार्ड सत्यापन के संबंध में समय समय पर उनको जानकारी या रिपोर्ट लेकर संग्रह करते रहे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त, एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह व प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, एसडीएम जयनाथ यादव, सियाराम मौर्य, आरपी त्रिपाठी, बृजेश कुमार, राजीव पाण्डेय, विजेता सहित सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, समस्त बीडीओ, सीडीपीओ, डीपीओ अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।