Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 80वर्षीय चन्दाना व उसके परिवार को सार्वजनिक रूप से किया जायेगा सम्मानित

80वर्षीय चन्दाना व उसके परिवार को सार्वजनिक रूप से किया जायेगा सम्मानित

अनन्तापुर गांव में स्वच्छता व विकास कार्यों पर 19 मई की चौपाल में डीएम भी होंगे शामिल
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मलासा विकास खंड के ग्राम अनन्तापुर में स्वच्छता एवं विकास कार्यो की समीक्षा के संबंध में ग्रामीणों के साथ 19 मई को पूर्वान्ह 11 बजे आयोजित चैपाल में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त, डीडीओ आरआर मिश्रा, पीडी विवेक त्रिपाठी सहित बीएसए शिक्षा, समाज कलयाण, विकलांग कल्याण, डीपीओ आदि विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे। ज्ञातव्य है कि ग्राम की निवासी चन्दाना उम्र 80 वर्ष पत्नी ज्वाला प्रसाद जो मायादेवी उम्र 108 वर्ष पत्नी शिवरतन की बहु है के द्वारा अपनी सास मायादेवी को उनकी व्यक्तिगत कठिनाईयों को देखते हुए और परिवार की पीड़ा को देखते हुए पांच बकरियां बेचकर शौचालय उपहार में बनाकर दिया है ताकि सासू मां को दिक्कत न हो। आज के परवेश में श्रीमती चन्दाना व उसके परिवार द्वारा यह एक उच्चतम आदर्श के रूप मेे स्थापित किया गया है साथ ही स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अधीन चल रहे राजकीय अभियान की प्रतिष्ठा में चार चांद लगाने का सुप्रयास किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त द्वारा दी गयी इस जानकारी को देते हुए एडी सूचना प्रमोद कुमार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह जहां शामिल होंगे तथा उक्त परिवार की बहु श्रीमती चंन्दाना को शौंचालय के मूल्य 12 हजार रूपये का भुगतान करते हुए अनन्तापुर गांव में शौचालय के जरिये सास एवं बहु को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जायेगा साथ ही उक्त गांव में चल रहे विकास कार्यो की विस्तार से समीक्षा के साथ ही गांव वालों की समस्याओं को भी सुनकर उनका निराकरण किया जायेगा। गांव से संबंधित अद्यतन सूचनाओं के साथ स्वच्छता कार्यक्रम एवं चैपाल में समय से भाग लेने के निर्देश एसडीएम भोगनीपुर सहित जिलास्तरीय अधिकारियों को दिये गये है तथा डीपीआरओ से कहा कि वे गांव को साफ सुथरा रखे।