मौदहा, हमीरपुर। हमीरपुर जनपद में बेतवा व यमुना नदी के तटवर्ती इलाकों में आयी बाढ़ से पीड़ित परिवारों को राहत देने के कार्य में व्यापार मंडल भी पीछे नहीं हैं। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष फरीदुद्दीन उर्फ बबलू भाई के नेतृत्व में कस्बा मौदहा के व्यापारियों ने दो हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कर लंच पैकेट बांटे, तथा नाव से जा जाकर उनके घरों तक पहुंचाया जहाँ कुछ लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं। बताते चलें कि हमीरपुर जनपद में बेतवा व यमुना नदी में अपना रौद्र रूप दिखलाते हुए काफी गांवों को अपनी चपेट में ले लिया, तो वहीं हमीरपुर मुख्यालय में तटवर्ती इलाकों में पानी भर जाने से यहां कइयों के मकान धराशायी हो गए, जिसके कारण इन लोगों ने सड़क किनारे शरण ली, परंतु अब इनके भरण पोषण की समस्या उत्पन्न होने लगी, जिस पर समाजसेवियों ने कदम बढ़ाए, और इसी क्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष फरीदुद्दीन उर्फ बबलू भाई की अगुवाई में व्यापार मंडल के अन्य पदाधिकारी राजू भाई सब्जी मंडी, डॉ मुबीन खान, मौदहा नगर अध्यक्ष धनीराम गुप्ता सहित अन्य व्यापारियों ने दो हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था की, जिसे इन बाढ़ पीड़ितों तक पहुँचाया, और नाव से जाकर पानी के कारण घरों में फंसे लोगों तक लंच पैकेट भी पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया।