Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने गिरधरपुर गांव में आगनबाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने गिरधरपुर गांव में आगनबाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण

2017.05.17 05 ravijansaamnaपंचायत भवन में लगी ग्रामीणों की चैपाल में डीएम हुए शामिल, अधिकारियों को दिये उचित दिशा निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विकास खंड अमरौधा के गोद लिये गांव गिरधरपुर में स्थित आगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीपीओ तथा आगनबाड़ी कार्यकत्रियो को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक दशा में आगनबाड़ी केन्द्रों को साफ सुथरा रखे तथा आने वाले बच्चों की साफ सफाई के साथ ही अपने घर व उसके ईद-गिर्द साफ सुथरा रखे। केन्द्र पर जिलाधिकारी ने अपने सम्मुख अतिकुपोषित 6 बच्चों का वजन कराया बताया गया कि 16 अतिकुपोषित बच्चे है 10 बच्चे अन्य केन्द्रो पर है। उन्होंने डीपीओ सहित अधिकारियो को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य सेवाओ का बेहतर लाभ देकर व उचित खानपान से पोषण की श्रेणी में बच्चो को लाये। डीएम ने केन्द्र पर विपेज हेल्प न्यूट्रीशन डे (वीएचएनडी) के तहत गर्भवती माताओ के खून की जांच, पेशाब की जांच, ब्लड प्रेसर (उच्च रक्त चाप) आदि की जांच की कार्यवाही को जाना। डीएम राकेश कुमार सिंह ने अपना रक्तचाप भी चेक कराया माप सही न आने पर मशीन का खराब होना बताया गया जिसे तत्काल बदलने के निर्देश सीएमओ डा. अनीता सिंह को दिये। इस दौरान डीएम राकेश कुमार सिंह ने जिलाकार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव को निर्देश दिया कि प्रोशाहार वितरण आनबाड़ी केन्द्रों पर पात्रों को नियमित रूप से कराया जाये। इसी प्रकार सीएमओ भी बच्चों व गर्भवती महिलायें/धात्री मातायें व बच्चों के स्वास्थ्य को भली भाति नियमित रूप से चेक कराकर उपचार करें। किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नही होगी। डीएम पंचायत भवन मे आयोजित ग्रामीणों की चैपाल में भी शामिल हुए जहां ग्रामीणों की समस्याओं व शिकायतों को ध्यानपूर्व सुना और मौके पर अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये। डीएम ने पट्टे, आवास, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, शौचालय के निर्माण, स्वच्छता कार्यक्रम व विकास कार्यो का भौतिक सत्यापन भी किया। एसडीएम आरपी त्रिपाठी, बीडीओ राजमणि त्रिपाठी, सीमओ डा. अनीता सिंह, डीपीआरओ राकेश यादव, बीएसए शाहीन, डीएसओ सीमा त्रिपाठी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वीबी पाण्डेय, समाजकल्याण अधिकारी, विकलांग कल्याण अधिकारी, ग्राम प्रधान आदि भी उपस्थित थे।