पवन कुमार गुप्ता,रायबरेली| बीते दिनांक 10अगस्त2021 को फरीदपुर निकट बहेरवा चौराहा स्थित एक घर में पीछे की ओर से घुसकर परिजनों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले बैखौफ बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा चार टीमें गठित की गई थी। इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैली हुईं थी।इस घटना की पड़ताल करने पुलिस अधीक्षक स्वयं फॉरेंसिक टीम व एसओजी टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। आसपास के सीसीटीवी फुटेज से कुछ लाभप्रद जानकारी भी मिली थी।जिसके आधार पर गठित टीमों के द्वारा तलाश शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में तथा क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 12 अगस्त 2021 को थाना ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व विवेचनात्मक कार्यवाही तथा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर मु.अ.सं. 355/2021 धारा 394,342,34 भादवि संबंधित अभियुक्त गण 1- सरताज पुत्र मो.सईद निवासी फाटक भीतर कस्बा,2- मुदस्सिर पुत्र मुनव्वर अली निवासी कासिमपुर कटरा थाना हरगांव जनपद फतेहपुर,3- मो.गुलाम गौस उर्फ छोटू पुत्र अजमेरी निवासी बद्दामियां का पुरवा,4- पिंटू कौशल पुत्र रामगरीब निवासी मदारीगंज को लूट/चोरी के सामान सहित थाना क्षेत्र के ग्राम महिमापुर के पास से उपनिरीक्षक नारायण कुमार कुशवाहा,अजय कुमार यादव,राजकुमार,मुख्य आरक्षी संतोष कुमार,सुनील कुमार,आरक्षी सुहैल अंसारी,जोगेश सिंह,अरुण कुमार महिला आरक्षी राखी थाना ऊंचाहार एवं एसओजी/ सर्विलांस के प्रभारी निरीक्षक राम आशीष उपाध्याय की टीम द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सरताज एवं मुदस्सिर के कब्जे से अवैध शस्त्र व कारतूस बरामद हुए हैं।जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर क्रमश: 362,363/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों पर पूर्व में भी अलग-अलग थानों में अलग-अलग धाराएं पंजीकृत रही हैं ।गिरफ्तार अभियुक्तों में पिंटू कौशल एक सर्राफा व्यापारी है जो कि लूट का माल खरीदने में माहिर है जिसके खिलाफ मु.अ.सं. 355/2021 धारा 411,414 पंजीकृत किया गया है ।