Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बर्रा धर्मांतरण मामला – शहादत के शहादत के बाद अफशार का अफशाना

बर्रा धर्मांतरण मामला – शहादत के शहादत के बाद अफशार का अफशाना

कानपुर दक्षिण। लखनऊ के कैब ड्राइवर शहादत के मामले में भी यूपी पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई थी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन कार्यवाही जीरो।
वही कानपुर के अफशार के साथ भी हुई घटना जो भी हो जिसने भी की हो पर लोगों या कहे प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अफशार का घटना से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं था हॉ वास्ता था तो बस इतना की जिन युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगा था। वो उनका रिश्तेदार था जिसकी सजा अफशार को मिली।

https://www.youtube.com/watch?v=Ax0O4avBd1M&feature=youtu.be

बर्रा के धर्मांतरण मामले में पुलिस ने तीन को उठाया बजरंंगियों ने किया डीसीपी का घेराव
कानपुर बीते दिन ई-रिक्शा चालक अशराफ के भतीजों पर विहिप के कार्य कर्ताओं ने धर्मातंरण का आरोप लगा कर बर्रा के राम गोपाल चौराहे पर भाजपा विधायक के बेटे संग मिलकर वीहिप कार्य कर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। वही भतीजों के न मिलने पर भीड़ ने ई-रिक्शा चालक अशराफ को पीट दिया। जिसका वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस ने विहिप के नगर मंत्री सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद हिन्दुवादी संगठनों ने डीसीपी कार्यालय पर पढ़ा हनुमान चालीसा का पाठ
विहिप नेता अमन गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद मामले ने ऐसा तूल पकड़ा की तमाम हिन्दुवादी संगठन बजरंग दल व दुर्गा वाहनी संगठनों ने पकडे गये आरोपियों को छुड़ाने के लिये देर रात कानपुर दक्षिण डीसीपी रवीना त्यागी के कार्यालय पर नारेबाजी कर जमकर हंगामा कांटा। वही डीसीपी के न आने तक बजरंगियों ने हनुमान चालीसा व दुर्गा वाहनीयों ने दुर्गा चालीसा का पाठ किया।
पाठ, प्रदर्शन, दौरे, गुफ्तगु, हुआ असर कुछ घंटों में थाने से छोडा आरोपियों को
सैकड़ों हिन्दूवादी नेताओं का पहले शक्ति फिर भक्ति प्रदर्शन फिर गुफ्तगु रंग लाया जिसके कुछ ही घंटों बाद प्रशासन ने विहिप नेता अमन गुप्ता सहित दो अन्य आरोपी को थाने स्तर की कार्यवाही कर छोड दिया। वही प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि घटना क्रम में वीडियो फुटेज के जरिये उपद्रवियों की पहचान की जायेगी। दोषी को छोड़ा नहीं जायेगा और निर्दोष को छोड़ा नहीं जायेगा।
आरोपी अफशार की जुबानी
आरोपी अफशार के अनुसार मामला सिर्फ दलित महिला के दरवाजे पर अफशार के भतीजों का ई-रिक्शा गलती से छू गया था। जिसके बाद दलित महिला ने गाली गलौज शूरू कर दी। मामला गाली गलौज से बढ़कर मारपीट तक पहुंच गया वही अफशार की माने तो इस घटना के दौरान वह घर के आस पास भी नहीं था। ये पूरी घटना भी उसने दुसरो से सुनी है।
घटना या चक्रव्युह जिसमे फंसी पुलिस
वही सूत्रों की माने तो ये पूरा घटना चक्र पहले से ही प्री प्लानिंग था एक विधायक के बेटे व विहिप कार्यकर्ताओं ने मामले को हवा देकर चिंगारी को आग में बदल दिया। एलआईयू व प्रशासन को हंगामे की जानकारी पहले से थी पर उन्हें इतनी भीड़ होने का अंदाजा नहीं था मूट्ठी भर सिपाहियों के आगे सैकड़ों कायकर्ताओं ने कानून की धज्जियां उड़ाई। अगर पुलिस मुस्तैद रहती तो शायद इतनी बड़ी घटना न हो पाती। मौजूदा पुलिस के सामने भी कार्यकर्ता अफशार को गिरा-गिरा कर मार रहे थे। और पुलिस बेबस और लाचार लग रही थी।
मासूम बच्ची के सामने ही भीड़ पीटती रही पिता को
पूरे घटना क्रम में हद्वय विदारक द्वश्य देखने को मिला बेदर्द भीड़ मासूम बच्ची के सामने ही पिता को पीटती रही जबकी बेटी रो-रोकर अपने पिता को छोड़ने की बात कह रही थी। रो-रोकर बार-बार कह रही थी की मेरे पापा वो नहीं है पापा निर्दोष है वो नहीं है जो आप समझ रहे पर हिन्दू नेताओं ने बच्ची की एक न सुनी और बच्ची को पिता से खींच कर दूर कर अफशार को पीटना जारी रखा।
क्या है घटनाक्रम
9 जुलाई को दलित महिला के ओर से बेटी से छेडखानी और धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत
31 जुलाई को बर्रा पुलिस ने धाराओं में खेल कर छेड़खानी में मामला दर्ज करा मगर कोई भी गिरफ्तारी नहीं की
12 अगस्त की दोपहर रामगोपाल चौराहे पर हुआ कानून का चीरहरण
12 अगस्त दोपहर बाद चीरहरण का वीडियो हुआ वायरल
12 अगस्त को वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर हुई गिरफ्तारी
12 अगस्त की रात हिन्दूवादी संगठनों ने डीसीपी साउथ के आफिस को घेरकर नारेबाजी की
घटना के बाद नींद से जागा प्रशासन क्षेत्र में बढाई गई फोर्स
घटना के बाद प्रशासन की नींद टूटी जिसके बाद क्षेत्र में पीएसी व आरएएफ तैनात की, बवाल के बाद आस-पास की दुकाने पहले से बंद हो चुकी थी। क्षेत्र में दहशत का मोहाल था। पूरी रोड पर केवल फोर्स ही दिख रही थी।
पुलिसिया कार्यशैली पर उठे सवाल आयोग ने मॉगा जावाब
इस पूरे घटनाक्रम पर राष्ट्रीय अल्प संख्यक आयोग के उपाध्यक्ष आतिक रशीद के मुताबिक कानपुर की घटना की जानकारी मिलने के बाद आयोग ने पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी कर जावाब मॉगा था कि घटना से सम्बंधित व्यक्ति पर किन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। कितनी गिरफ्तारी साथ ही घटना के वक्त मूक बने पुलिस कर्मियों पर क्या कार्यवाही हुई जैसे अन्य बिंदूओ पर जावाब मॉगा।
कानपुर के धर्मांतरण मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

https://www.youtube.com/watch?v=Cp0jStyo5dU

कानपुर के धर्मातंरण मामले में भाजपा बर्रा मंडल अध्यक्ष संजय पासी ने कानपुर की डीसीपी साउथ रवीना त्यागी सहित बर्रा पुलिस की कार्यशैली पर उठाये सवाल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर पुलिस प्रशासन सहित अधिकारियों पर हिन्दू पक्ष पर एक तरफा कार्यवाही कर दंगा भड़काने का काम किया करने का आरोप लगाया।