कानपुर। मंधना जी टी रोड स्थित अपनी फैक्ट्री में अमिताभ बाजपेई ने एन एच ए आई द्वारा रोड चौड़ीकरण के दौरान की जा रही धांधली एवं अवैध तोड़ फोड़ के विरोध में अपने शुभचिंतकों की एक बैठक बुलाई| जिसके लिए उन्होंने अपनी बात अपनों के साथ का विषय रखा। विदित हो की विगत ११ एवं १२ तारिख को जी टी रोड स्थित रमईया ढाबा बिना किसी पूर्व नोटिस के गिरा दिया गया और इस दौरान बगल में लगी हुई फैक्ट्री की दीवाल भी गिरा दी गयी। एवं एन एच ए आई द्वारा बार बार ये कहा गया और अखबारों में भी बयान दिए गए की मुआवजा उठाने के बाद भी ढाबा और फैक्ट्री खाली नहीं कर रहे हैं। विधायक अमिताभ बाजपेई ने मुख्या रूप से कुछ सवाल प्रशासन से पूछे एवं कुछ तथ्यों से अपने शुभचिंतकों एवं मीडिया के द्वारा जनता को अवगत कराया उन्होंने ने प्रशासन से पुछा की कब जमीन खाली करने का नोटिस दिया जायगे। कोई भी नोटिस प्राप्त नहीं हुआ| क्या गिराने के पहले 10( 5) एवं 10 ( 6 ) की नॉटिक दे कर आधिकारिक तरीका अपनाया गया। उसके बाद विधायक अमिताभ बाजपेई ने गीता की शपथ ले कर कहा की मैंने जमीन के मद में कोई मुआवजा नहीं लिया है। बिल्डिंग का मुआवजा धोखे से अकाउंट में ये कह के डाला गया की भूमि का अवार्ड किया हुआ मुआवजा एवं बिल्डिंग का मुआवजा एक साथ दिया जाएगा और फिर एन एच ए आई ने अवार्ड के खिलाफ अपील कर के मुआवजा देने से इनकार कर दिया। धरना प्रदर्शन विधायक दिलीप सिंह कल्लू यादव, इरफान सोलंकी,पूर्व विधायक. मुनीन्द्र शुक्ला, कमलेश दिवाकर, रामकुमार संजय सिंह,गुड्डन,अजय शुक्ला, सुरेश गुप्ता मो0 हसन रूमी नीरज सिंह पार्षद, अभिषेक गुप्ता मोनू, दीपा यादव, दीपिका मिश्रा, सपा नेत्री रुबीना कुरैशी,अमित मेहरोत्रा बबलू, उमर शरीफ, अर्पित यादव . मो0 सारिया, हरीओम पांडे, सुशील तिवारी, अम्बर त्रिवेदी। करुणेश श्रीवास्तव, सर्वेश यादव, वरूण यादव, राजू खान, बबलू मिश्रा, हरीओम पांडे, रामू कुशवाहा, वरूण मिश्रा, आशीष पांडे, चेतन पांडे, संदीप पांडे, सोनी बाजपेई,रमेश यादव सैनिक प्रकोष्ठ
नगर अध्यक्ष. वीरेंद्र त्रिपाठी, करूणेश श्रीवास्तव, विजय यादव,नसीम अहमद आदि लोग मौजूद थे!