Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शताब्दी समारोह पर रैली निकाली

शताब्दी समारोह पर रैली निकाली

कानपुर। एस०डी० इण्टर कालेज चुन्नीगंज कानपुर नगर के शताब्दी वर्ष समारोह एवं अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर काविड जागरूकता को लेकर एन०सी०सी० कैडेट् स्काउट, शिक्षक, प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य ने छात्रों के साथ मिलकर वाहन रैली निकाली। तन्त्रता के रैली का उद्घाटन कानपुर महानगर के पुलिस कमिश्नर आई०पी०एस० असीम अरूण ने हरी झण्डी दिखाकर किया । रैली का जोश छात्रों, शिक्षकों, प्रबन्धन में तथा विशेष रूप से पूर्व छात्रों में प्रातः काल से ही दिखाई दिया।रैली बृह्मावर्त सनातन धर्म महामण्डल के द्वारा संचालित सभी विद्यालयों के मुख्य द्वारों से होकर गुजरी। इनमें प्रमुख रूप से बी०एन०एस०डी० शिक्षा निकेतन, पं० दीन दयाल विद्यालय आजाद नगरए वी०एस०एस०डी० कालेज नवाबगंज, दुर्गावती दुर्गाप्रसाद जी०एन०के० इण्टर कालेज सिविल लाईन्स व सनातन धर्म बालिका विद्यालय मेस्टन रोड पर मुख्य द्वार पर रैली का भव्य स्वागत किया गया। कोविड जागरूकता रैली के उद्घाटन अवसर पर पुलिस मिश्नर असीम अरूण के साथ प्रबन्धक सीए सुरेन्द्र कक्कड, सदस्य कमल किशोर गुप्त, प्रधानाचार्य डा० रामचन्द्र सिंह, डा० शिवाकान्त मिश्रा, गुरुचरन सिंह अरोड़ा, विमल झांझरिया, सुनील सेठ, एस०एन० गुप्ता, अमर सिंह चौहान, रमेशचन्द्र पाण्डेय, पवन त्रिपाठी, भानु प्रताप सिंह, उमेश प्रताप सिंह, धीरेन्द्र मिश्रा समेत सैंकड़ों शिक्षक छात्र, साईकल, मोटर साईकल, कार से रैली सम्मिलित रैली का संचालन शैलेन्द्र द्विवेदी ने किया।