कानपुर। आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के तत्वाधान काउन्सिल के राष्ट्रिय अध्यक्ष मौलाना मो0हाशिम अशरफी ओमं ईदगाह गद्दियाना की सरपरस्ती में ज़िक्रे शोहदाए करबला और पानी पिलाओ और पानी बचाओ प्रोग्राम बमुकाम मसजिद हसन हुसैन डबल स्टोरी सनिगवां में आयोजित हुआ। जिस में राहगीरों और अवाम को पानी एवं शरबत पिलाने के लिए सबील लगाई गयी जिस में घंटों खड़ेहोकरमो0आरिफ,मो0युसूफ,शरीफ,ताज़ीम,तनवीर,गोलू,अशरफ,सैफ,अर्शु,अमान,अनीस,कल्लू,हमज़ा,फैसलअंसारी,ज़ुबैर खान आदि ने अपने हाथों से पानी एवं शरबत पिलाया। इस से पूर्व ज़िक्रे शोहदाए करबला की शुरूआत कुरान ए पाक से हाफ़िज़ मो0नवाज़ ने किया। जलसे को मुख्य रूप से संबोधित करते हुए हाफिज़ मो0अरशद अशरफ़ी ने कहा कि पानी अल्लाह की बहुत बड़ी नेअमत है। बून्द बून्द पानी की हिफाज़त करना बहुत ज़रूरी है। इस्लाम एक क़तरा भी फुज़ूल पानी बहाने की इजाज़त नहीं देता है। कुरान ए पाक में है कि फुज़ूल खर्ची करने वाले शैतान के भाई हैं याद रखें पानी बचाओ की ज़िम्मेदारी सिर्फ हुकूमत ही की नहीं है, बल्कि मुल्क के हर निवासी को नाजायज़ पानी बहाने से ज़रूर बचना चाहिये। पानी ग़रीबों की तरफ से जियाफत का आसान ज़रिया है कुरान में है कि हम ने आसमान से पाक पानी नाज़िल फ़रमाया है। उन्होंने ने कहा कि माहिरीन के कहने के मुताबिक़ 2022 तक पीने वाले पानी की कमी हो सकती है। अब तक दुनिया में जंग ज़मीन और तेल की वजह से होती है, आइन्दा इस बात का डर है कि कहीं पानी के नाम पर जंग न शुरू हो जाये। लिहाज़ा पानी बचाओ का खास ख़याल करना चाहिये। हमारे आक़ा हुज़ूर सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने पानी की ज़रूरत पर जोर दिया है। हज़रते सअद सहाबी ए रसूल ने सरकार सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम से अर्ज़ किया, कि माँ का इन्तेक़ाल हो गया है ।उन के लिए किया करूँ अल्लाह के रसूल ने हुक्म दिया पानी सहाबी ने कुंवां खुदवा दिया और ऐलान कर दिया कि इस कुँवें का पानी मेरी माँ के लिए ईसाले सवाब है, लिहाज़ा हम को भी चाहिये कि शोहदाए करबला और इमाम आली मक़ाम के नाम से पियासों को पानी पिलाएं एवं साफ सुथरा पानी फ़राहम कराने के लिए कोशिश जारी रखें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से हाफिज मो0युसूफ बकाई,शहज़ादेआलम,मो0मक़सूद,मो0जहीद,सलीम अहमदआदि उपस्तिथ रहे।