ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। देश की आजादी के ७५ वें वर्षगांठ के पावन अवसर पर हर्षोल्लास के साथ जश्न मना रहा है। एस.जे.एस पब्लिक स्कूल ऊँचाहार के प्रांगण में यशस्वी प्रबंधक अनुज सिंह ,कोषाध्यक्षिका प्रियंका सिंह तथा कर्मठ प्रधानाचार्या हिना कौसर ने सम्मिलित रूप से ध्वजारोहण किया।वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किए, कि आजादी के लिए हम सबको लाखों कुर्बानियाँ देनी पड़ी ।इसे अक्षुन्य बनाने के लिए युवा पीढी भारत को विकास के पथ पर ले जाएँ। बच्चों ने भी वर्चुली रूप से प्रतिभागिता सुनिश्चित कर अपने गीत,पोस्टर व आर्टिकल बनाएँ शशांक,ईशिका,हार्दिक,वाणी व वैष्णवी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सोशल डिस्टेसिंग व कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लड्डू का वितरण किया गया।इस अवसर पर अंकिता सिंह,संजय त्रिपाठी, सुरेंद्र राम, प्रसून, विनोद, अतुल, नवनीत, अजय, नीतू,सिया व एज़ाज आलम भी मौजूद रहे।