Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जूही थाना सम्मान कांड में कार्यवाही की मांग

जूही थाना सम्मान कांड में कार्यवाही की मांग

कानपुर। अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने विगत दिनों जूही थाने में गंभीर अपराधियों द्वारा पुलिस का सम्मान किये जाने के मामले में कार्यवाही की मांग की है। डीजीपी यूपी तथा पुलिस कमिश्नर सहित अन्य को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि जून 2021 में उस समय बीजेपी के नेता नारायण सिंह भदौरिया ने नौबस्ता में पुलिस कस्टडी से अपराधी छुड़ाने तथा पुलिस के धक्कामुक्की करने का गंभीर आपराधिक कार्य किये थाए जिसमे उन्हें जेल गया था। इसके विपरीत पिछले दिनों जूही थाने के इंस्पेक्टर ने डीसीपी की उपस्थिति में नारायण भदौरिया व एक अन्य अपराधी मोनू पाण्डेय से पुलिसकर्मियों को सम्मानित करवाया। जो न सिर्फ पूरी तरह गलत था, बल्कि खुली बेशर्मी तथा पुलिस का घोर अपमान था। उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी होने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है तथा मामले की लीपापोती कर दी गयी है। अतः अमिताभ तथा नूतन ने इस मामले में उत्तरदायित्व नियत किये जाने की मांग की है