Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आंल इंडिया फोटोग्राफर संघ ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सौंपा ज्ञापन

आंल इंडिया फोटोग्राफर संघ ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सौंपा ज्ञापन

हमीरपुर। आंल अंडिया फोटोग्राफर संघ ने उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप बताया कि आज के परिवेश में फोटोग्राफी इतना व्यापक और महत्वपूर्ण है कि इसके बिना विश्व की परिकल्पना भी संभव नही है। फिर भी इस कला के छायाकार फोटोग्राफर आज सरकार और समाज से उपेक्षित है। सरकार से उचित कला का दर्जा दिला सरकारी योजनाओं का लाभ दिला फोटोग्राफर की समस्यायें दूर की जाये। समस्त देश का फोटोग्राफर आपका आभारी रहेगा। फोटोग्राफर संघ ने मांग की है कि प्रेस फोटोग्राफरों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फोटोग्राफर का दर्जा दिया जायें, फोटोग्राफी कार्य करने के लिये सरकारी बैंको से सब्सिड़ी लोन की सुविधा लागू हो, 60 वर्ष की आयु के बाद फोटोग्राफरों को भी पेंशन लागू हो, सरकार की तरफर से फोटोग्राफरों को दुर्घअना बीमा योजना लागू हो, सरकारी विभागों में फोटोग्राफरों की नियुक्ति की मांग की है। इस मौके पर फोटोग्राफर संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रभूषण उर्फ कुन्दन निषाद, रानू सिंह, रावेन्द्र कुमार, पुनीत कुमार, अजीत सिंह सहित आदि फोटोग्राफर मौजूद रहे।