हमीरपुर। समाजसेवी अशोक निषाद गुरू ने बताया कि आज कैथी गांव निवासी गरीब महिला जहरी पत्नी कल्लू वर्मा जिनको बीमार होने पर हमीरपुर जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। जहां उनकी जांच हुई व रिपोर्ट में खून की कमी निकली। जिस पर पीडित के पति खून के लिये ब्लड बैंक गये जहां बी पांजिटिव ग्रुप का खून न होने पर वह निराश हो गये। जिसकी सूचना बुंदेलखंड रक्तदान समिति को मिली। सूचना मिलने पर समिति के लोग भर्ती वार्ड पहुंच महिला का हाल चाल जाना व खून के लिये समिति के मीडिया प्रभारी अंकुर पाण्डेय ने अपने मित्र से संपर्क किया तो दोस्त ब्लड देने को तैयार हो गया व फौरन बिवांर से बाइक से हमीरपुर के लिये निकले। रास्ते में बारिस होने पर भी वह भींगते हुये अस्पताल पहुंचे व पीडित के लिये एक यूनिट बी पांजिटिव ब्लड डोनेट किया। ऐसे साहसिक रक्तदानी को समिति दिल से सल्यूट करती है। इस मौके पर समिति सहयोगी प्रीति अशोक निषाद, अंकुर पाण्डेय, दीक्षा सिंह, मनीष कुशवाहा मौजूद रहे।