महाराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता|शासन के दिशा निर्देश पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस को तहसील कर्मियों ने सदभावना दिवस के रुप में मनाया।तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम मे भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उपजिलाधिकारी सविता यादव ने बताया कि शासन के दिशा-निर्देश पर हम लोगों द्वारा आज 20 अगस्त को भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। सदभावना दिवस का मतलब सभी धर्म,भाषा और क्षेत्र के लोगों के मध्य राष्ट्रीय एकीकरण व संप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना है और सद्भावना दिवस मनाए जाने का उद्देश्य यह भी है कि लोगों में हिंसा की प्रवृत्ति दूर हो और दया के भाव का विकास हो वहीं मेरे द्वारा तहसील सभागार में समस्त कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई गई।इस मौके पर तहसीलदार रिचा सिंह,अंजनी बाजपेयी, विकास कुशवाहा,संदीप सिंह,संदीप मिश्रा लेखपाल प्रीति गुप्ता,अर्चना प्रिया सिंह,दर्शिता श्रीवास्तव, संगीता यादव,चंद्रमोहन आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।